28 अक्टूबर को डालनी थी डकैती, कामयाब न होने पर रात भर खेतों में छिपे रहे

रोहतक : हिसार रोड स्थित शराब के एल-1 गोदाम पर हुई डकैती के मामले में कई खुलासे हुए हैं। बदमाशों की योजना एक दिन पहले वारदात को अंजाम देने की थी। वह गोदाम पर पहुंच भी गए थे, लेकिन सफल नहीं होने पर रात के समय पाकस्मा और बलियाणा के खेतों में जाकर छिप गए थे। इसके बाद अगले दिन उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल सीआइए-1 की टीम अशोक डोगा गिरोह के पांच आरोपितों से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 06:00 AM (IST)
28 अक्टूबर को डालनी थी डकैती, कामयाब न होने पर रात भर खेतों में छिपे रहे
28 अक्टूबर को डालनी थी डकैती, कामयाब न होने पर रात भर खेतों में छिपे रहे

जागरण संवाददाता, रोहतक : हिसार रोड स्थित शराब के एल-1 गोदाम पर हुई डकैती के मामले में कई खुलासे हुए हैं। बदमाशों की योजना एक दिन पहले वारदात को अंजाम देना था। वह गोदाम पर पहुंच भी गए थे, लेकिन सफल नहीं होने पर रात के समय पाकस्मा और बलियाणा के खेतों में जाकर छिप गए थे। इसके बाद अगले दिन उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल सीआइए-1 की टीम अशोक डोगा गिरोह के पांच आरोपितों से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। यह था मामला

29 अक्टूबर को हिसार रोड स्थित शराब के एल-1 गोदाम से कर्मचारियों से मारपीट कर 37 लाख रुपये लूट लिए गए थे। यह मामला सिटी थाने में दर्ज हुआ था। लूट को अंजाम देने वाले कई बदमाशों को सोनीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जो फिलहाल सोनीपत जेल में थे। सीआइए-1 की टीम ने र¨वद्र उर्फ गोलू निवासी सूर्य नगर हिसार, पवन उर्फ पोना निवासी मदीना सोनीपत, कृष्ण निवासी आहुलाना जिला सोनीपत, रविन्द्र निवासी बलियाणा, रौनक उर्फ काला निवासी ¨रढाणा को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर 19 दिसंबर तक रिमांड पर लिया है। 50 हजारी कुख्यात अशोक डोगा ने की थी वारदात से पहले दिन रेकी

जांच अधिकारी एएसआई विनोद ने बताया कि पूछताछ के बाद कई जानकारी सामने आयी है। आरोपित रोहतक के ही रहने वाले हैं, जो फिलहाल में यूपी के खुर्जा और देहरादून में अलग-अलग स्थानों पर रह रहे हैं और 50 हजारी कुख्यात बदमाश अशोक डोगा गिरोह के सदस्य है। अशोक डोगा ने गोदाम की रेकी की थी, जिसके बाद 28 अक्टूबर को खुर्जा और देहरादून से आकर आरोपित रोहतक में मिले थे। वह डकैती डालने के लिए गोदाम पर भी पहुंच गए थे, लेकिन गेट बंद होने के कारण कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद उन्होंने अपना प्लान बदला और अगले दिन सुबह-सुबह वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। आरोपित रात भर पाकस्मा और बलियाणा के खेतों में जाकर छिपे रहे और 29 अक्टूबर को सुबह होते ही वारदात को अंजाम दे दिया। लूटी गई रकम की रिकवरी को लेकर पुलिस आरोपितों से कड़ी पूछताछ कर रही है। लूटी गई रकम को लेकर असमंजस

गोदाम से लूटी गई 37 लाख की रकम की रिकवरी को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इन बदमाशों को पिछले माह सोनीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस समय आरोपितों ने स्वीकार किया था कि उनके पास से 33 लाख रुपये बरामद हुए हैं, लेकिन सोनीपत पुलिस ने केवल दस लाख रुपये की बरामदगी दर्शाई। इसके बाद यमुनानगर पुलिस ने भी आरोपितों को रिमांड पर लिया। वहां पर भी आरोपितों ने 33 लाख की हामी भरी थी। एल-1 के ठेकेदार रोहताश ¨सह का कहना है कि इस मामले में कहीं न कहीं झोल है। इतनी मोटी रकम लूटी गई, लेकिन उसकी रिकवरी को लेकर तरह-तरह की बात सामने आ रही है। अगर न्याय नहीं मिला तो कोर्ट की शरण ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी