अधिकारियों ने नहीं ली कच्चाबेरी रोड की सुध, मनमानी के साथ सर्विस रोड का निर्माण

कच्चाबेरी रोड पर मनमानी के साथ निर्माण कार्य चल रहा है। स्थानीय लोगों में इससे रोष है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 06:00 AM (IST)
अधिकारियों ने नहीं ली कच्चाबेरी रोड की सुध, मनमानी के साथ सर्विस रोड का निर्माण
अधिकारियों ने नहीं ली कच्चाबेरी रोड की सुध, मनमानी के साथ सर्विस रोड का निर्माण

जागरण संवाददाता, रोहतक : कच्चाबेरी रोड पर मनमानी के साथ निर्माण कार्य चल रहा है। स्थानीय लोगों को आश्वासन मिला था कि जनस्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर आएगी। लेकिन वीरवार को कोई पहुंचा नहीं। स्थानीय दुकानदार और रिहायशी कालोनियों के लोग टीम पहुंचने का इंतजार करते रहे। इसलिए इस प्रकरण में दुकानदारों व कच्चाबेरी रोड संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की नाराजगी सामने आई है। अब इस प्रकरण में संघर्ष समिति ने आंदोलन का फैसला लिया है। हालांकि आंदोलन की आखिरी तारीख तय करने से पहले संघर्ष समिति जिला उपायुक्त से गुहार लगाएंगे।

कच्चाबेरी रोड संघर्ष समिति के प्रधान डा. धर्मपाल मुदगिल ने पूरे मामले में जनस्वास्थ्य विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से शिकायत की थी। करीब 30 करोड़ की लागत से कच्चाबेरी रोड पर निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के सर्विस रोड का निर्माण हो रहा है। स्थानीय दुकानदारों और लोगों की यही मांग है कि सर्विस रोड का निर्माण बाद में कराया जाए। सीवरेज व पानी की लाइन एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए शिफ्ट की गई थी। उसके आज तक स्थाई तौर से कनेक्शन नहीं जोड़े हैं। इसलिए इस मामले में स्थानीय लोगों से बातचीत करने के लिए अधिकारी नहीं पहुंचे। अब पूरे प्रकरण में जिला उपायुक्त डा. कैप्टन मनोज कुमार से स्थानीय लोग मिलेंगे। शुक्रवार या फिर सोमवार को मिलने का समय मांगा गया है। शहर बूंद-बूंद पानी को तरसता है, यहां हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद

संघर्ष समिति के प्रधान डा. धर्मपाल कहते हैं कि शहर में नहरी पानी बंद होने के कारण बूंद-बूंद पानी के लिए शहर तरसता है। जबकि यहां पेयजल आपूर्ति की लाइन लीक है। इस कारण नियमित तौर से 20-25 हजार लीटर तक प्रतिदिन पानी बह जाता है। सीवरेज लाइन भी लीकेज हैं। इस कारण दुकानों के सामने जलजमाव हो जाता है। नाला भी ओवरफ्लो रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सड़क निर्माण रूकवाने अधिकारियों से गुहार लगाएंगे। वर्जन

एलिवेटेड रोड का निर्माण हो रहा है। हमने अधिकारियों से यही मांग की है कि सर्विस रोड तभी निर्मित होना चाहिए जब स्थाई तौर से सीवरेज-पानी के कनेक्शन जोड़ दिए जाएं। अधिकारी झूठे आश्वासन दे रहे हैं। गुमराह भी किया जा रहा है। अब कहा जा रहा है कि लोगों को ही कनेक्शन जुड़वाने थे। हमें इस प्रकरण में जिला उपायुक्त के पास स्थानीय लोगों और दुकानदारों के साथ मिलने जाएंगे।

डा. धर्मपाल मुदगिल, प्रधान, कच्चाबेरी रोड संघर्ष समिति

chat bot
आपका साथी