अधिकारी परिवार पहचान पत्र के कार्य को 30 सितंबर तक करवाए पूरा: एडीसी

जागरण संवाददाता रोहतक एडीसी महेंद्रपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी 30 सित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:04 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:04 PM (IST)
अधिकारी परिवार पहचान पत्र के कार्य को 30 सितंबर तक करवाए पूरा: एडीसी
अधिकारी परिवार पहचान पत्र के कार्य को 30 सितंबर तक करवाए पूरा: एडीसी

जागरण संवाददाता, रोहतक : एडीसी महेंद्रपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी 30 सितंबर तक जिला में परिवार पहचान पत्र के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें। नगर निगम द्वारा जाति वेरिफिकेशन के कार्य में तेजी लाई जाए। अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल स्थानीय जिला विकास भवन स्थित कार्यालय में परिवार पहचान पत्र के कार्य की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को परिवार पहचान पत्र के निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने को कहा। परिवार पहचान पत्र का ग्रामीण क्षेत्र में कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जबकि शहरी क्षेत्र में यह कार्य शीघ्र पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के कार्यों को पूर्ण करने के लिए टीमें गठित की गई हैं। जिला शिक्षा अधिकारी टीम लीडर, डीआइओ टीम के आपरेटरों और सीडीपीओ टीम के वालिटियर्स के साथ तालमेल कर इस कार्य को निपटवाएं। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डा. विजय लक्ष्मी नांदल, डीपीओ बिमलेश कुमारी, डीआइओ जितेंद्र मलिक, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी शुभम चतुर्वेदी, डीपीएम विनोद सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी