अब नगर पालिका कार्यालय में भी करा सकेंगे परिवार पहचान पत्र की गलती ठीक

सरकार की ओर से अनेक कार्यों के लिए बनाया गया परिवार पहचान पत्र यानी पीपीपी में पहली बार बनाए जाने के कारण काफी गलतियां देखने को मिली हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:31 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:31 AM (IST)
अब नगर पालिका कार्यालय में भी करा सकेंगे परिवार पहचान पत्र की गलती ठीक
अब नगर पालिका कार्यालय में भी करा सकेंगे परिवार पहचान पत्र की गलती ठीक

संवाद सहयोगी, महम : सरकार की ओर से अनेक कार्यों के लिए बनाया गया परिवार पहचान पत्र यानी पीपीपी में पहली बार बनाए जाने के कारण काफी गलतियां देखने को मिली हैं। इसलिए अब सरकार की ओर से इसको ठीक कराने का मौका दिया गया है। इसके लिए गांव या शहरों में अपने नजदीकी सीएससी सेंटर, अटल सेवा केंद्र, स्कूल या अन्य स्थान पर जाकर गलती ठीक कराई जा सकती। महम कस्बे में रहने वाले परिवारों के लिए नगरपालिका महम कार्यालय में इसकी सुविधा दी गई है। अपने परिवार पहचान पत्र में हुई गलती को जहां पर निशुल्क सुधारा जा सकता है। नगरपालिका सचिव नरेंद्र सैनी ने बताया कि शहरवासियों को अपने परिवार पहचान पत्र में जो भी गलती है वह नगरपालिका कार्यालय में आकर तुरंत ठीक करानी चाहिए। अन्यथा बाद में गलती ठीक कराने के लिए ज्यादा मशक्त करनी पड़ सकती है। उन्होंने बताया कि ये आईडी समय समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी है।

chat bot
आपका साथी