अब शनिवार के साथ बुधवार को भी होंगे मरम्मत के काम, चार घंटे से अधिक नहीं होगी कटौती

जागरण संवाददाता रोहतक त्योहारी सीजन से पहले बिजली निगम ने मरम्मत के कार्य पूरे कराने का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:03 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:03 AM (IST)
अब शनिवार के साथ बुधवार को भी होंगे मरम्मत के काम, चार घंटे से अधिक नहीं होगी कटौती
अब शनिवार के साथ बुधवार को भी होंगे मरम्मत के काम, चार घंटे से अधिक नहीं होगी कटौती

जागरण संवाददाता, रोहतक

त्योहारी सीजन से पहले बिजली निगम ने मरम्मत के कार्य पूरे कराने का फैसला लिया है। बिजली निगम के अधिकारियों ने फैसला लिया है कि शनिवार के साथ ही अब बुधवार को भी मरम्मत के कार्य होंगे। हालांकि बिजली निगम के अधिकारियों ने यह भी फैसला लिया है कि अब चार घंटे से अधिक बिजली की कटौती नहीं की जाएगी। वहीं, बाजारों में बिजली जलाने के लिए कनेक्शन लेने होंगे। चोरी से बिजली जलते हुए मिली तो कार्रवाई होगी।

बिजली निगम के एक्सईएन मेहताब सिंह ने बताया कि पहले हमने मेंटीनेंस डे शनिवार को घोषित किया था। शनिवार को मरम्मत के कार्यों के चलते चार घंटे से भी अधिक और कई कालोनियों में बिजली कट लगते थे। इसलिए तय किया गया है कि अब शनिवार के अलावा बुधवार को भी मरम्मत के कार्य होंगे। मरम्मत वाले दिन चार घंटे से अधिक बिजली की आपूर्ति ठप नहीं होने देंगे। यह भी बताया कि दीपावली पर बाजारों, कालोनियों से लेकर हर क्षेत्र में 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति देने का फैसला लिया है। इसलिए अभी से मरम्मत के कार्यों को कराया जा रहा है। बिजली चोरी रोकने के लिए सभी सब डिवीजनों को जिम्मा

बिजली की चोरी रोकने के लिए सभी सब डिवीजनों के एसडीओ को जिम्मा सौंपा गया है। एसडीओ के नेतृत्व में जेई, लाइनमैन और दूसरे कर्मचारी बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसेंगे। इन्होंने यह भी बताया कि कोई भी चोरी करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। बिजली चोरी की सूचनाएं मिलते ही तत्काल कार्रवाई होगी। यह भी चेतावनी दी है कि त्योहारी सीजन में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी। जनता भी सहयोग मांगते हुए कहा है कि चोरी रोकने में सभी मदद करें। बाजारों को जगमग करने के लिए लेने होंगे कनेक्शन

निगम के एक्सईएन ने बताया कि बाजारों को जगमग करने के लिए कनेक्शन लेने होंगे। अभी तक नए कनेक्शन के लिए किसी भी बाजार से कोई आवेदन नहीं आया है। बीते साल जो भी कनेक्शन थे, उनको को भी चेक कराया जाएगा। अधिकारियों ने चेताया है कि बिजली चोरी नहीं होनी चाहिए, त्योहार वाले दिन भी निगरानी होगी।

chat bot
आपका साथी