पीजीआइ में अब कोरोना संक्रमित केवल 24, जिले में एक्टिव केस 53

जिले के लोगों के लिए राहत की बात है कि पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कोविड-19 ट्रॉमा सेंटर अस्पताल में इस समय 24 मरीज भर्ती हैं जिनमें से 11 मरीज आईसीयू में हैं। जिले में भी अब केवल 58 एक्टिव केस रह गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:38 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:38 AM (IST)
पीजीआइ में अब कोरोना संक्रमित केवल 24, जिले में एक्टिव केस 53
पीजीआइ में अब कोरोना संक्रमित केवल 24, जिले में एक्टिव केस 53

जागरण संवाददाता, रोहतक: जिले के लोगों के लिए राहत की बात है कि पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कोविड-19 ट्रॉमा सेंटर अस्पताल में इस समय 24 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 11 मरीज आईसीयू में हैं। जिले में भी अब केवल 58 एक्टिव केस रह गए हैं। वहीं पीजीआइ में ब्लैक फंगस के 202 मरीज हैं। मंगलवार को 12 मरीजों का आपरेशन हुआ।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनसुार मंगलवार को जिले में चार नए केस आए। कोरोना की संक्रमण दर कम होकर 5.63 प्रतिशत रह गई है तथा रिकवरी दर 97.68 प्रतिशत हो गई है। कोविड-19 के 722 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से केवल चार सैंपल पॉजिटिव पाए गए, जबकि 126 सैंपल का परिणाम आना शेष है। मंगलवार तक के आंकड़ों के अनुसार जिला में अब तक 455928 व्यक्तियों को सर्वेलेंस पर रखा गया, जिनमें संक्रमितों के सम्पर्क में आए व्यक्ति भी शामिल है। वर्तमान में कोविड-19 के 53 एक्टिव मरीज है। इन एक्टिव मरीजों में से 24 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन है, जबकि 29 मरीज घरों में एकांतवास में कोविड-19 का ईलाज ले रहे हैं।

-तीन लाख के करीब पहुंचा वैक्सीन का आंकड़ा

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अनिलजीत त्रेहान ने बताया कि जिला में महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 290138 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 22670 डोज दी जा चुकी है। डा. त्रेहान ने बताया कि मंगलवार को कोविशिल्ड की 1821 तथा को-वैक्सीन की 279 डोज लगाई गई।

chat bot
आपका साथी