खुले आसमान के नीचे नहीं सोएगा कोई, आज से दो रैन बसेरे शुरू करेगा जनसेवा संस्थान

अब कोई भी खुले आसमान के नीचे नहीं सोएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:47 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:47 PM (IST)
खुले आसमान के नीचे नहीं सोएगा कोई, आज से दो रैन बसेरे शुरू करेगा जनसेवा संस्थान
खुले आसमान के नीचे नहीं सोएगा कोई, आज से दो रैन बसेरे शुरू करेगा जनसेवा संस्थान

जागरण संवाददाता, रोहतक: अब कोई भी खुले आसमान के नीचे नहीं सोएगा। ठिठुरती सर्दियों में किसी को परेशान नहीं होना पड़ेगा। रविवार को दिल्ली निवासी एवं समाजसेविका आशा गुलिया के सहयोग से पुराने बस स्टैंड के निकट कम्युनिटी सेंटर के सामने रैन बसेरे का संचालन होगा। यहां दो पोर्टा केबिन में करीब 50 लोगों के रात में ठहरने का इंतजाम रहेगा। सुबह-शाम भोजन का भी इंतजाम किया जाएगा।

समाजसेविका आशा गुलिया ही इस रैन बसेरे के संचालन से लेकर दूसरे सभी खर्चे उठाएंगी। भिवानी रोड स्थित जन सेवा संस्थान के प्रमुख डा. परमानंद महाराज की निगरानी में इस रैन बसेरे का संचालन होगा। पालिका बाजार एसोसिएशन के प्रधान एवं संस्थान से जुड़े गुलशन निझावन ने बताया कि जरूरत पड़ने पर दूसरे स्थानों पर भी रैन बसेरे का संचालन किया जा सकता है। रविवार को सुबह नौ बजे हवन यज्ञ होगा। जबकि सुबह 9.45 बजे पोर्टा केबिन का उद्घाटन आशा गुलिया करेंगी। डा. परमानंद ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोए। रात के वक्त रेलवे स्टेशन और नए बस अड्डे से देर रात पहुंचने वाले यात्रियों के भी ठहरने का यहां इंतजाम रहेगा। यह भी बताया कि दोनों ही रैन बसेरों में कर्मचारी तैनात रहेंगे। रात्रि विश्राम के दौरान पहचान-पत्र की जरूरत होगी। पालिका कालोनी में रैन बसेरे का नहीं हो सका संचालन

भिवानी रोड स्थित पालिका कालोनी में रैन बसेरे का संचालन नहीं हो सका। यहां निगम के रैन बसेरे में आग लग गई थी। तभी से यहां रैन बसेरा बंद पड़ा है। हालांकि निगम की तरफ से कच्चाबेरी रोड के निकट पोर्टा केबिन में रैन बसेरे का संचालन हो रहा है। फिलहाल रैन बसेरे की अधिक जरूरत थी। इसलिए जन सेवा संस्थान ने रैन बसेरे के संचालन के लिए नई पहल शुरू की है। यह भी बताया है कि जरूरत पड़ी तो अन्य स्थानों पर भी संचालन किया जा सकेगा। -----------

अरुण शर्मा

chat bot
आपका साथी