स्वर्णकार से लूट के आरोपितों का सुराग नहीं, दबिश जारी

जनता कालोनी में स्वर्णकार से लूट के मामले में दूसरे दिन भी शिवाजी कालोनी थाना पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 08:18 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 08:18 AM (IST)
स्वर्णकार से लूट के आरोपितों का सुराग नहीं, दबिश जारी
स्वर्णकार से लूट के आरोपितों का सुराग नहीं, दबिश जारी

जागरण संवाददाता, रोहतक : जनता कालोनी में स्वर्णकार से लूट के मामले में दूसरे दिन भी शिवाजी कालोनी थाना पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। एसपी के निर्देश पर सीआइए की टीमों को भी इसमें लगाया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। बता दे, कि जनता कालोनी निवासी सीताराम वर्मा की घर के पास ही ओम जी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे दो बदमाश दुकान पर पहुंचे। आरोपितों ने चेन बनवाने की बात कहीं, तभी स्वर्णकार की गर्दन पर चाकू सटा दिया था। इसके बाद बदमाशों ने आठ हजार रुपये, दो किलो चांदी और सोने की अंगूठी लूट ली थी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अपने तीसरे साथी के साथ बाइक पर फरार हो गए थे। जो पहले से ही दुकान के बाहर खड़ा था। आरोपित सीसीटीवी में भी कैद है। शिवाजी कालोनी थाना प्रभारी बलवंत सिंह ने बताया कि आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्दी ही उनकी पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

धोखाधड़ी कर छात्रा के खाते से निकाले 20500

जागरण संवाददाता, रोहतक : सेक्टर-2-3 की रहने वाली एमकॉम छात्रा के खाते से धोखाधड़ी कर रकम निकाल ली गई। पुलिस को दी गई शिकायत में सेक्टर-2-3 पार्ट की रहने वाली टीना ने बताया कि वह एमकॉम में पढ़ती है। 12 जनवरी को उसने टोल नंबर पर कॉल कर खाते के लेन-देन के बारे में जानकारी ली। फोन रिसीव करने वाले खाते के बारे में जानकारी ली। कुछ देर बाद दूसरे नंबर से फोन आया। तभी खाते से 20500 रुपये किसी अन्य खाते में भेज दिए गए। पीड़िता ने पंजाब नेशनल बैंक बरोदा में जाकर जानकारी ली, जिसमें पता चला कि उसके खाते से किसी सोनू कुमार नाम के व्यक्ति के खाते में यह रकम ट्रांसफर की गई है। धोखाधड़ी का पता चलने के बाद पीड़िता ने अर्बन एस्टेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी