सास को था डर, बहु का शव घर में मिला तो फंस जाएंगे

चुलियाना गांव में नवविवाहिता की मौत के बाद उसके शव को मां-बेटे ने नहर में फेंक दिया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 08:36 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:36 AM (IST)
सास को था डर, बहु का शव घर में मिला तो फंस जाएंगे
सास को था डर, बहु का शव घर में मिला तो फंस जाएंगे

जागरण संवाददाता, रोहतक : चुलियाना गांव में नवविवाहिता की मौत के बाद उसके शव को 15 किलोमीटर दूर लेकर जाकर फेंकने वाले आरोपित पति और सास को आइएमटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि मां-बेटे ने मिलकर शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी। सास को डर था कि बहु का शव घर में मिला तो हत्या के केस में फंस जाएंगे। वहीं डीघल गांव के पास फेंका गया नवविवाहिता के शव का दूसरे दिन भी कोई पता नहीं चल सका।

चुलियाना गांव निवासी बिजेंद्र उर्फ पप्पू की शादी असम की रहने वाली तनु उर्फ अनु के साथ करीब 25 दिन पहले हुई थी। अनु की चचेरी बहन सुनीता ने आइएमटी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि ससुराल पक्ष के लोग तभी से दहेज के लिए परेशान कर रहे हैं। ससुरालियों से परेशान होकर दो दिन पहले अनु ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद आरोपित बिजेंद्र और उसकी मां दर्शना शव को कार में डालकर डीघल गांव के पास जेएलएन नहर में फेंक दिया था। आइएमटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिसके बाद आरोपित मां-बेटे को गिरफ्तार किया गया। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों ने ही बचने के लिए शव को ठिकाने लगाने की योजना तैयार की थी। उन्हें डर था कि अगर शव घर में मिला तो उन पर हत्या का आरोप लग जाएगा। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपितों को सोमवार को कोर्ट में पेश रिमांड पर लिया जाएगा। वहीं नवविवाहिता के शव की भी तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी