एमडीयू में मिशन 2025 के तहत नए पाठ्यक्रम किए जाएंगे शुरू

रोहतक विज्ञप्ति महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) नई शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के क्रियान्वय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:07 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:07 AM (IST)
एमडीयू में मिशन 2025 के तहत नए पाठ्यक्रम किए जाएंगे शुरू
एमडीयू में मिशन 2025 के तहत नए पाठ्यक्रम किए जाएंगे शुरू

रोहतक, विज्ञप्ति :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) नई शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के क्रियान्वयन के लिए मिशन 2025 पर काम करेगा। इस संबंध में वर्तमान पाठ्यक्रमों में सीटों के विस्तारण के साथ-साथ नए पाठ्यक्रम भी प्रारंभ किए जाएंगे। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एनईपी 2020 क्रियान्वयन पर एक्शन प्लान पर मंथन किया गया। कुलपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एनईपी संबंधित विजन को एमडीयू मूर्त रूप देगा।

प्रो. राजबीर सिंह ने मिशन 2025 के तहत भविष्योन्मुखी-रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। विवि कैंपस के साथ ही एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम में भी पाठ्यक्रम विस्तारण और नए पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की योजना है। नवाचारी कार्य योजना बनाई है। सन् 2025 तक प्रत्येक वर्ष नए पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की बात कुलपति ने कही। इस मौके पर डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, प्रो. एके राजन, प्रो. गुलशन लाल तनेजा आदि मौजूद रहे। विवि की एनईपी 2020 टास्क फोर्स में प्रो. सुरेंद्र कुमार, प्रो. संतोष नांदल, प्रो. युद्धवीर सिंह, प्रो. बी नरसिम्हन, प्रो. नसीब सिंह गिल, प्रो. सुमित गिल, प्रो. हरीश दूरेजा, प्रो. राजीव कुमार, डा. कविता ढुल, डा. सुनीता सैनी, प्रो. संजू नंदा, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, डा. नर सिंह चौहान, एमएल बतरा आदि हैं।

chat bot
आपका साथी