संक्रमण की रफ्तार बढ़ाने में मददगार हो रही लोगों की लापरवाही

कोरोना महामारी को रोकने के लिए भले ही सरकार ने मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने के निर्देश जारी किए हैं लेकिन बड़ी संख्या में लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 07:24 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 07:24 AM (IST)
संक्रमण की रफ्तार बढ़ाने में मददगार हो रही लोगों की लापरवाही
संक्रमण की रफ्तार बढ़ाने में मददगार हो रही लोगों की लापरवाही

जागरण संवाददाता, रोहतक : कोरोना महामारी को रोकने के लिए भले ही सरकार ने मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने के निर्देश जारी किए हैं, लेकिन बड़ी संख्या में लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान पीजीआइएमएस और सिविल अस्पताल में आने वाले लोग भी मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे है।

कोरोना संक्रमण की रफ्तार इस कदर बढ़ रही है कि इस माह में दो हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं। इसके बाद भी लोग न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। दैनिक जागरण की टीम ने पीजीआइएमएस की इमरजेंसी और सिविल अस्पताल का दौरा किया तो बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करते दिखाई नहीं दिए। पीजीआइ की इमरजेंसी के अंदर खड़े लोगों के न तो मुंह पर मास्क था और न ही हाथों को सैनिटाइज करने के लिए कोई व्यवस्था थी। इसके अलावा लोग शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे थे। इस दौरान किसी भी स्टाफ कर्मचारी द्वारा उन्हें ऐसा करने के लिए न तो प्रेरित किया जा रहा था और न ही इसके दुष्परिणाम के बारे में बताया जा रहा था। ----------

पुनीत शर्मा

chat bot
आपका साथी