गुरुग्राम प्रशासन की लापरवाही, कोरोना संक्रमित के परिवार के चार अन्य सदस्य भी पॉजिटिव

कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिवार के चार अन्य सदस्य भी पॉजीटिव निकले। परिवार के छह दिन बाद सैंपल लिए गए।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 10:50 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 10:50 AM (IST)
गुरुग्राम प्रशासन की लापरवाही, कोरोना संक्रमित के परिवार के चार अन्य सदस्य भी पॉजिटिव
गुरुग्राम प्रशासन की लापरवाही, कोरोना संक्रमित के परिवार के चार अन्य सदस्य भी पॉजिटिव

जेएनएन, रोहतक। गुरुग्राम प्रशासन की तरफ से दंपती के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भी उनके बच्चे व अन्य परिजनों के सैंपल नहीं लिए गए। रोहतक पीजीआइ के अधिकारियों की सूचना पर जब सैंपल लिए गए तो पीड़ित के परिवार के तीन बच्चों सहित चार लोगों की रिपोर्ट शनिवार देर रात पॉजिटिव आई।

गुरुग्राम निवासी एक व्यक्ति को 16 मई की रात अचानक सांस लेने में परेशानी, बुखार की समस्या हुई। जिसके बाद उन्होंने कंट्रोल रूम में फोन कर मदद मांगी, लेकिन एंबुलेंस न होने की बात कहते हुए अधिकारियों ने उन्हें टाल दिया। इसके बाद पड़ोसी की मदद से निजी अस्पताल में ले गए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और घर वापस आ गए। अगले दिन पड़ोसी ने ही उन्हें सिविल अस्पताल तक पहुंचाया। घंटों तक अस्पताल में इंतजार करने के बाद आखिर पीजीआइ के लिए रेफर कर दिया।

पीजीआइ में जांच के दौरान 18 मई को उसको संक्रमण की पुष्टि हुई।19 मई को उसकी की मौत हो गई। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार के बच्चों के सैंपल नहीं लिए। पीजीआइ स्टाफ ने कोरोना से जान गंवाने वाले व्यक्ति की पत्नी से संपर्क करके उसका सैंपल भी जांच के लिए भेजा तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उसको भर्ती कर पीजीआइ के अधिकारियों ने गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया, जिसके बाद पीड़ित महिला की तीन बेटियों और पीड़ित महिला के पिता का सैंपल लिया गया। शनिवार देर रात चारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि रविवार को महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें पीजीआइ से छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़ें: ये दिलों में समाई मुहब्बत की ईद है, यहां सिख व हिंदू समाज ने बढ़ा दी त्योहार की मिठास 

यह भी पढ़ें: मंडी गोबिंदगढ़ में पुलिस व श्रमिकों के बीच झड़प, पथराव किया, पुलिस ने भांजी लाठियां 

यह भी पढ़ें: श्रमिकों को थोड़ी राहत, मैसेज के बिना भी ट्रेन की सवारी, आधार कार्ड देखकर स्क्रीनिंग 

यह भी पढ़ें: समान कार्य के लिए समान वेतन देना अनिवार्य, हाई कोर्ट ने एक मामले में दिए आदेश 

chat bot
आपका साथी