पीट-पीटकर की थी युवक की हत्या, चार आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे

संवाद सहयोगी लाखनमाजरा खरैंटी गांव में दो दिन पहले हुए सुशील हत्याकांड के चार आरोपित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:39 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:39 AM (IST)
पीट-पीटकर की थी युवक की हत्या, चार आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे
पीट-पीटकर की थी युवक की हत्या, चार आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे

संवाद सहयोगी, लाखनमाजरा : खरैंटी गांव में दो दिन पहले हुए सुशील हत्याकांड के चार आरोपितों को लाखनमाजरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि झगड़े की रंजिश के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। चारों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

बता दें कि खरैंटी गांव का रहने वाला 32 वर्षीय सुशील शनिवार देर रात अपने साथी सुमित उर्फ गोलू और सोनू के साथ गांव में दुकान गया था। उनकी अर्जुन और सदानंद के साथ कहासुनी हो गई, जिनके बीच पहले भी झगड़ा हो चुका था। इसके बाद अर्जुन पक्ष ने सुशील और उसके साथियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोपितों से बचने के लिए सुशील गली में भागा, लेकिन आरोपितों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। साथ ही उसके दोनों साथी भी घायल हो गए थे। जिनका उपचार चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित अर्जुन, कप्तान, राकेश उर्फ लाला और प्रेम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपितों का करीब 20 दिन पहले भी सुशील पक्ष के साथ झगड़ा हुआ था। उस समय मामला शांत हो गया था, लेकिन आरोपित पक्ष अंदर ही अंदर रंजिश रखे हुए था। इसी रंजिश के चलते उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से सुशील हत्याकांड को अंजाम दिया। आरोपितों ने लाठी-डंडों से सिर पर वार किया। जिस वजह से अधिक खून बहा और सुशील की मौके पर ही मौत हो गई। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपित वहां से फरार हो गए थे। जो तभी से अपने रिश्तेदारों के यहां पर छिपते फिर रहे थे। आरोपितों को रिमांड पर लकर हत्याकांड में प्रयुक्त लाठी-डंडे बरामद किए जाएंगे।

---------------------

सुशील हत्याकांड के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। फरार चल रहे आरोपितों को भी जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।

- अब्दुल्ला खान, थाना प्रभारी लाखनमाजरा

chat bot
आपका साथी