आनलाइन शुरु होगा एमएससी-गणित तथा एमकाम पाठ्यक्रम प्रारंभ

जागरण संवादददाता रोहतक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) शैक्षणिक सत्र 20221-2022 से दूरस्थ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:30 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:30 AM (IST)
आनलाइन शुरु होगा एमएससी-गणित तथा एमकाम पाठ्यक्रम प्रारंभ
आनलाइन शुरु होगा एमएससी-गणित तथा एमकाम पाठ्यक्रम प्रारंभ

जागरण संवादददाता, रोहतक :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) शैक्षणिक सत्र 20221-2022 से दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) की तरफ से आनलाइन माध्यम के जरिए एमएससी-गणित और एमकाम पाठ्यक्रम शुरू करेगा। इस आशय का निर्णय दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के बोर्ड आफ स्टडीज व फैकल्टी बैठक में गत दिवस लिया गया।

निदेशक डीडीई प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि डिजीटल लर्निंग के महत्व को देखते हुए दो पाठ्यक्रम एमएससी गणित और एमकाम को आनलाइन माध्यम से शुरू किया जाएगा। इसके लिए डीडीई ने जरूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं। गत दिवस आयोजित बोर्ड ऑफ स्टडीज व फैकल्टी आफ डिस्टेंस एजुकेशन की बैठक में एमए-पत्रकारिता एवं जनसंचार शुरू करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में एमए-इतिहास और एम लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस समेकित दो वर्षीय पाठ्यक्रम पुन: शुरू किए जाने का निर्णय भी लिया गया। बोर्ड आफ स्टडीज व फैकल्टी बैठक में एमए-पत्रकारिता एवं जनसंचार व एमए- अंग्रेजी के सिलेबस व परीक्षा स्कीम को मंजूरी दी गई।

बीओएस तथा फैकल्टी बैठकों में डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, फैकल्टी के सदस्य सचिव रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन फिजिकल साइंसेज प्रो. एएस मान, डीन ह्यूमैनिटी एण्ड आ‌र्ट्स प्रो. हरीश कुमार, प्रो. सुरेंद्र कुमार, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. तिलक राज बैठक में शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी