गांव बोहर में नांदल खाप ने कराया हवन-यज्ञ

गांव बोहर में नांदल खाप की ओर से हवन यज्ञ करवाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी यज्ञ में आहूति डाली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:50 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:50 AM (IST)
गांव बोहर में नांदल खाप ने कराया हवन-यज्ञ
गांव बोहर में नांदल खाप ने कराया हवन-यज्ञ

- जाट संस्था में हो रही नौकरियों की बंदरबांट व भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठा

जागरण संवाददाता, रोहतक : गांव बोहर स्थित नांदल भवन में मासिक हवन-यज्ञ किया गया। जिसमें सर्व समाज के भले की कामना की गई। हवन के उपरांत दादा कुंदन सिंह धर्मशाला में दान करने वाले दानी सज्जनों को नांदल खाप की तरफ से मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिनमें प्रोफेसर राय सिंह ने अपने बेटे सौरभ उर्फ सन्नी की याद में 7,32,000 रुपये दान किया। बिमला व समा कौर ने दफेदार कुंदन की याद में पांच लाख रुपये, समाजसेवी व उद्योगपति राजेश जैन ने अपनी माता सुशील की याद में पांच लाख रुपये, सुरेंद्र, योगेंद्र, विरेंद्र तीनों ने विद्यावती की याद में पांच लाख रुपये दान दिया।

जाट संस्था के आजीवन सदस्य चंचल नांदल ने जाट संस्था में हो रहे भ्रष्टाचार व नौकरियों में हो रही बंदरबांट का मुद्दा उठाया। जिस पर खाप ने गहरी नाराजगी प्रकट की। खाप महासचिव संजीत नांदल ने खाप और गांव का इतिहास बताते हुए कहा कि बोहर गांव और नांदल खाप को दानवीरों के गांव के नाम से जाना जाता है। खाप ने अब तक लगभग 90 लाख रुपयों का दान देकर एक बार फिर से साबित कर दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डा. सुरेश भोपान, मास्टर देवराज नांदल, सुखबीर दहिया, धनीराम प्रधान, कृष्ण ठेकेदार, जयवीर नांदल, चौ. रघुबीर नांदल, मास्टर राम कुमार, अजयपाल, रामकुमार दहिया, विशाल आर्य, सुरेश फौजी, आशीष नांदल, राजबीर वाल्मीकि, सतबीर नांदल, जयवीर नांदल, रामपाल, जोगिद्र पप्पु, डा. रूपेश, रितेश, अठगामा प्रधान रणबीर नांदल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी