शौक पूरा करने के लिए चोरी करता था मोबाइल, चढ़ा पुलिस के हत्थे

रोहतक : शौक पूरा करने के लिए मोबाइल चोरी करने वाले आरोपितों को पुरानी सब्जी मंडी था

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 06:08 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 06:08 PM (IST)
शौक पूरा करने के लिए चोरी करता था मोबाइल, चढ़ा पुलिस के हत्थे
शौक पूरा करने के लिए चोरी करता था मोबाइल, चढ़ा पुलिस के हत्थे

रोहतक : शौक पूरा करने के लिए मोबाइल चोरी करने वाले आरोपितों को पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं। पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर शाम के समय तेज कॉलोनी के रहने वाले विक्की को गिरफ्तार किया गया। आरोपित उस समय चोरी के मोबाइल को बेचने की फिराक में छोटूराम चौक से गोहाना अड्डे की तरफ जा रहा था। पुलिस को देखकर आरोपित ने भागने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए मोबाइल चोरी करता था। मोबाइल चोरी करने के बाद उसे कई दिनों तक बंद रखता था। इसके बाद उसे किसी दुकान या फिर अन्य व्यक्ति को बेच देता था। मोबाइल बेचकर जो रुपये मिलते थे उनसे अपने खर्च पूरे करता था। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी