पहलवान तन्नू मलिक को विधायक कुंडू ने भेजी 5.51 लाख की इनाम राशि

महम के विधायक बलराज कुंडू ने पहलवान तन्नू मलिक को पांच लाख 51 हजार रुपये की इनाम राशि दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:07 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:07 AM (IST)
पहलवान तन्नू मलिक को विधायक कुंडू ने भेजी 5.51 लाख की इनाम राशि
पहलवान तन्नू मलिक को विधायक कुंडू ने भेजी 5.51 लाख की इनाम राशि

-निदाना के युवा किसान को भेजी एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि

संवाद सहयोगी, महम : विधायक बलराज कुंडू ने अपनी घोषणाओं के मुताबिक मोखरा गांव की गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी तन्नू मलिक को इनाम के तौर पर पांच लाख 51 हजार और निदाना गांव वासी किसान परिवार को आसमानी बिजली से गिरे मकान की मरम्मत के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि भेजी है।

विधायक बलराज कुंडू के बड़े भाई आजाद सिंह कुंडू रविवार को पहले गांव मोखरा पहुंचे और विधायक कुंडू की घोषणा अनुसार अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी तन्नू मलिक को पांच लाख 51 हजार की नगद इनाम राशि भेंट करते हुए बेटी को आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया कि हंगरी में हुई विश्व कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर आई बिटिया तन्नू मलिक को विधायक बलराज कुंडू की तरफ से इनामी राशि रविवार को गांव के मौजिज लोगों की मौजूदगी में सौंप दी गई है और इसके अलावा प्रत्येक महीने 10 हजार रुपये डाइट मनी के रूप में अलग से दिए जाएंगे ताकि हमारी यह होनहार बेटी बेहतर खानपान के साथ अपनी तैयारी करती रहे और आगे चलकर ओलिपिक में भारत का तिरंगा समूचे विश्व में लहराए।

वहीं दूसरी ओर विधायक बलराज कुंडू ने निदाना गांव के रहने वाले युवा किसान संजीत को भी मकान की मरम्मत करवाने के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि भेजी है। विधायक के बड़े भाई आजाद सिंह कुंडू ने दोपहर बाद गांव निदाना पहुंचकर मौजिज ग्रामीणों के बीच संजीत के परिवार को आर्थिक सहायता राशि भेंट की। कुंडू ने संजीत से उनकी और उनकी माताजी के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

chat bot
आपका साथी