मिक्सोलाजिस्ट फेड्डी फर्टयाल ने विद्यार्थियों को 20 तरह के माकडेट ड्रिक्स बनाने के टिप्स दिए

जागरण संवाददाता रोहतक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के इंस्टीट्यूट आफ होटल एंड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:16 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:16 AM (IST)
मिक्सोलाजिस्ट फेड्डी फर्टयाल ने विद्यार्थियों को 20 तरह के माकडेट ड्रिक्स बनाने के टिप्स दिए
मिक्सोलाजिस्ट फेड्डी फर्टयाल ने विद्यार्थियों को 20 तरह के माकडेट ड्रिक्स बनाने के टिप्स दिए

जागरण संवाददाता, रोहतक :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के इंस्टीट्यूट आफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आइएचटीएम) में अंतरराष्ट्रीय शेफ दिवस पर मिक्सोलाजी कार्यशाला का आयोजन किया गया। करियर काउंसिलिग एवं प्लेसमेंट सेल के सहयोग से हुई कार्यशाला में मिक्सोलाजिस्ट फेड्डी फर्टयाल ने 20 तरह के माकटेल ड्रिक्स बनाने की जानकारी दी। अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार ने बतौर मुख्यातिथि कार्यशाला में मौजूद रहे।

आइएचटीएम निदेशक डा. संदीप कुमार ने अंतरराष्ट्रीय शेफ दिवस की जानकारी दी। फेड्डी फर्टयाल ने कहा कि माकटेल बनाते हुए रचनात्मक कौशल का इस्तेमाल करें। वर्जिन मोजिटो, वाल्लेडे लवंडे, ट्रापिक थंडर, वनिला मून, ब्लैक ब्लास्ट, सीसीएलएम कूलर, जिजरब्रेड मैन, लेडी लेवेंडर, पिक लेमनडे, वर्जिन मैरी, वर्जिन कोलाडा, स्ट्राबेरी डिलाइट, लिची कूलर, इटेलियन स्मूच, मसाला कोक, मोनालिसा थंडर, ओरिया पिनट बटर शेक, ब्राउनी थिक शेक व वनीला चोको शेक बनाने की के टिप्स विद्यार्थियों से साझा किए। इस मौके पर करियर काउंसिलिग एवं प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. सुमित गिल, डा. सौरभकांत, डा. एकता, प्रो. आशीष दहिया, डा. गोल्डीपुरी, डा. संजीव, डा. मनोज, डा. गुंजन, डा. ज्योति, डा. अनूप, डा. शिल्पी व डा. सुमेघ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी