महम क्षेत्र में पांच गांव माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित, 10 गांवों में खोले गए कोविड केयर सेंटर

महम एसडीएम गायत्री अहलावत ने शुक्रवार को उपमंडल कॉम्पलैक्स में हरियाणा विलेजिज जनरल हेल्थ चेकअप स्कीम के तहत स्वास्थ्य विभाग पंचायत पुलिस नगर पालिका बिजली महिला एवं बाल विकास विभाग बागवानी और शिक्षा समेत अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:41 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:41 AM (IST)
महम क्षेत्र में पांच गांव माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित, 10 गांवों में खोले गए कोविड केयर सेंटर
महम क्षेत्र में पांच गांव माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित, 10 गांवों में खोले गए कोविड केयर सेंटर

संवाद सहयोगी, महम : महम एसडीएम गायत्री अहलावत ने शुक्रवार को उपमंडल कॉम्पलैक्स में हरियाणा विलेजिज जनरल हेल्थ चेकअप स्कीम के तहत स्वास्थ्य विभाग, पंचायत, पुलिस, नगर पालिका, बिजली, महिला एवं बाल विकास विभाग, बागवानी और शिक्षा समेत अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोविड केयर सेंटर खोलने और कमेटियां गठित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए बहलबा, मदीना कोरसान, मदीना गिदराण, गिरावड़ और मोखरा को माइक्रो कंटेनमेंट बनाया गया है। गांवों को पूरी तरह सील कर दिया गया है, साथ ही पुलिस बल को तैनात किया गया है। संदिग्ध व्यक्तियों की स्क्रीनिग व टेस्टिग के साथ-साथ संक्रमित व्यक्तियों को घरों में आईसोलेट करने, सामाजिक दूरी का पालन करने तथा इन जोन में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रभावी रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया 10 गांवों में कोविड केयर सेंटर खोले गए हैं। इन सेंटरों में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा गांव में सफाई कर्मचारी व चौकीदार लगाए जाएंगे। पीएचसी निदाना, फरमाना बादशाहपुर, भैणी चन्द्रपाल की एससी चौपाल, मदीना मीडिल स्कूल, बहलबा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खरकडा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैमाण विद्यालय, भैणी भैरों राजकीय उच्च विद्यालय को दस-दस बैड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। तीन एजेंसियों के माध्यम से गांवों की मैपिग कराई जा रही है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं एवं आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर अन्य गतिविधियों पर पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा इन क्षेत्रों में लगातार बिजली सप्लाई और नियमित रूप से शुद्ध पेयजल की सप्लाई के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी