मेगा वैक्सीन ड्राइव : रविवार को लगी 7055 वैक्सीन डोज

टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 7055 वैक्सीन डोज लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:00 AM (IST)
मेगा वैक्सीन ड्राइव : रविवार को लगी 7055 वैक्सीन डोज
मेगा वैक्सीन ड्राइव : रविवार को लगी 7055 वैक्सीन डोज

जागरण संवाददाता, रोहतक : टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 7055 वैक्सीन डोज लगाई। टीकाकरण अधिकारी डा. अनिलजीत त्रेहान के अनुसार कोविशिल्ड की 7327 व को-वैक्सीन की 728 डोज लगाई गई। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 751563 डोज दी जा चुकी है। हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 25655 डोज, फ्रंटलाइन वर्कर को 16852 डोज व 18 से 44 आयु वर्ग में 380853 डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में 174493 डोज व 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 153709 डोज लगाई जा चुकी है।

-आज आठ स्थानों पर लगेगा वैक्सीनेशन कैंप

जिला टीकाकरण अधिकारी अनिलजीत त्रेहान ने बताया कि 20 सितम्बर को एमडीयू, जैनजति, सतिभाई साईदास, बीपी जैन, जेआर किसान कालेज, जैन स्थानक, डीपार्क व जीवन राम बसेसर लाल स्कूल जनता कालोनी में शिविर आयोजित किए जाएंगें।

-रिकवरी दर हुई 97.73 फीसद

जिले में अब कोरोना दर कम होकर 5.03 फीसद रह गई है तथा रिकवरी दर 97.73 फीसद हो गई है। कोविड-19 के 330 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से एक भी सैंपल पाजिटिव नहीं पाया गया, जबकि 36 सैंपल का परिणाम आना शेष है। जिले में अब तक कोविड-19 के पांच लाख 14 हजार 618 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 25892 सैंपल पाजिटिव पाए गए तथा चार लाख 88 हजार 690 सैंपल नेगेटिव पाए गए। इनमें से उपचार के बाद 25326 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है।

नेहरू कालोनी में लगी 140 को वैक्सीन डोज

जागरण संवाददाता, रोहतक : नेहरू कालोनी में महाकाल प्रापर्टी पर रविवार को वैक्सीनेशन शिविर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान लोगो के लिए बीपी, शुगर, जर्नल बाडी चेकअप का कैंप भी लगवाया। वैक्सीनेशन कैंप में 140 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिला अध्यक्ष सुरेश किराड़ ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया ये कैंप हर रविवार को यहां पर लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी