मेगा वैक्सीनेसन: 22 हजार को लगी वैक्सीन की डोज

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर महामारी से बचाव के लिए जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर मेगा टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले भर में 22202 लोगों को वैक्सीन डोज लगाई गई। सोमवार को मेगा वैक्सीनेसन के दौरान कोविशिल्ड की 18627 तथा को-वैक्सीन की 3475 डोज लगाई गई। रोहतक शहरी क्षेत्र में 5200 तथा कलानौर क्षेत्र में सबसे अधिक 5600 डोज लगाई गई। कलानौर ब्लाक में 12 रोहतक शहर में 15 महम ब्लाक में 10 सांपला क्षेत्र के 21 गांवों के अलावा पीएचसी व सीएचसी स्तर पर भी टीकाकरण शिविर लगाए गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 05:20 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 05:20 AM (IST)
मेगा वैक्सीनेसन: 22 हजार को लगी वैक्सीन की डोज
मेगा वैक्सीनेसन: 22 हजार को लगी वैक्सीन की डोज

जागरण संवाददाता, रोहतक: अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर महामारी से बचाव के लिए जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर मेगा टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले भर में 22202 लोगों को वैक्सीन डोज लगाई गई। सोमवार को मेगा वैक्सीनेसन के दौरान कोविशिल्ड की 18627 तथा को-वैक्सीन की 3475 डोज लगाई गई। रोहतक शहरी क्षेत्र में 5200 तथा कलानौर क्षेत्र में सबसे अधिक 5600 डोज लगाई गई। कलानौर ब्लाक में 12, रोहतक शहर में 15, महम ब्लाक में 10, सांपला क्षेत्र के 21 गांवों के अलावा पीएचसी व सीएचसी स्तर पर भी टीकाकरण शिविर लगाए गए थे।

-दो लाख 88 हजार को लग चुकी डोज

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अनिलजीत त्रेहान ने बताया कि जिला में महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 288038 डोज दी जा चुकी है। हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 22655 डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार फ्रंटलाइन वर्कर को 17230 डोल दी जा चुकी है। इसी प्रकार 18 से 44 आयु वर्ग में 68748 डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में 88063 डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 99204 डोज लगाई जा चुकी है।

सेंटर वाइज टीकारण संख्या

रोहतक पीजीआइ में 203, सिविल अस्पताल में 200, पालीक्लीनिक में 371, सेक्टर-14 में 14, सुखपुरा में 20, एकता कालोनी में 80, गोकर्ण में 137 सहित शहरी क्षेत्र के कैंप में कुल 5200 डोज दी गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के महम में 440, किलोई में 1922, सांपला 4502, कलानौर में 5600, मदीना में 1504, लाखनमाजरा में 869 व चिड़ी में 704 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

वर्जन

मेगा वैक्सीनेसन कैंप बेहद सफल रहा। 22 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेसन कार्य में दिन भर उनकी टीमें जुटी रही। स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को इसका श्रेय जाता है।

डा. अनिल बिरला, सीएमओ, रोहतक।

chat bot
आपका साथी