दिल्ली रकाबगंज गुरुद्वारा में होगी 78 किसान संगठनों की बैठक : बल्लू प्रधान

जागरण संवाददाता रोहतक भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल उर्फ बल्लू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:19 PM (IST)
दिल्ली रकाबगंज गुरुद्वारा में होगी 78 किसान संगठनों की बैठक : बल्लू प्रधान
दिल्ली रकाबगंज गुरुद्वारा में होगी 78 किसान संगठनों की बैठक : बल्लू प्रधान

जागरण संवाददाता, रोहतक :

भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल उर्फ बल्लू प्रधान ने बताया कि चार अगस्त को दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारे में भारतीय किसान यूनियन अंबावता की राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि पाल अंबावता के नेतृत्व में 78 किसान संगठनों की मीटिग होगी। जिसमें रोहतक से उनके साथ किसान नेत्री पूनम पंडित व सुमन भी शामिल होंगी। बोहर गांव स्थित बल्लू प्रधान के निवास स्थान पर पहुंची पूनम पंडित ने कहा कि सरकार लगातार किसानों पर देशद्रोह जैसे मुकदमे लगाकर इस आंदोलन को कुचलने का असफल प्रयास कर रही है, जिसमें वह कभी कामयाब नहीं होगी। वहीं, उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान संसद लगाई जा रही है, जिसमें इन कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार आवाज बुलंद करते हुए केंद्र सरकार को जगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली में देश के 78 किसान संगठनों की मीटिग होगी, जिसमें माननीय राष्ट्रपति को कृषि कानूनों के बारे में अवगत कराते हुए इन्हें रद्द करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा जाएगा।

chat bot
आपका साथी