एमडीयू, एक सत्र में एआइसीटीई के आठ एफडीपी हासिल करने वाली प्रदेश की एकमात्र यूनिवर्सिटी

ए-प्लस ग्रेड महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) ने शैक्षणिक गतिविधियों में एक ओर कीर्तिमान स्थापित किया है। एक सत्र में आल इंडिया काउंसिल आफ टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीई) से आठ एफडीपी (फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम) एमडीयू ने हासिल किए हैं। सत्र 2021-22 में प्रदेश की 12 यूनिवर्सिटी के कुल 28 एफडीपी एआइसीटीई ने मंजूर किए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:36 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:36 AM (IST)
एमडीयू, एक सत्र में एआइसीटीई के आठ एफडीपी हासिल करने वाली प्रदेश की एकमात्र यूनिवर्सिटी
एमडीयू, एक सत्र में एआइसीटीई के आठ एफडीपी हासिल करने वाली प्रदेश की एकमात्र यूनिवर्सिटी

केएस मोबिन, रोहतक :

ए-प्लस ग्रेड महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) ने शैक्षणिक गतिविधियों में एक ओर कीर्तिमान स्थापित किया है। एक सत्र में आल इंडिया काउंसिल आफ टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीई) से आठ एफडीपी (फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम) एमडीयू ने हासिल किए हैं। सत्र 2021-22 में प्रदेश की 12 यूनिवर्सिटी के कुल 28 एफडीपी, एआइसीटीई ने मंजूर किए। इसमें एमडीयू के आठ व अन्य 12 यूनिवर्सिटी के 20 एफडीपी शामिल हैं। पूरे देश की बात की जाए तो हैदराबाद स्थित ओसमानिया यूनिवर्सिटी के साथ एमडीयू को संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा एफडीपी हासिल हुए। एआइसीटीई ट्रेनिग एंड लर्निंग (अटल) एकेडमी की ओर से प्रत्येक एफडीपी के लिए ग्रांट दी जाती है। इसमें कोआर्डिनेटर, कंप्यूटर आपरेटर, विशेषज्ञ के लिए मानदेय व अन्य खर्च शामिल होते हैं। प्रत्येक एफडीपी के लिए पांच दिन का समय निर्धारित हैं। इस दौरान कुल 14 सेशन कराए जा सकते हैं। एफडीपी के विषय के अनुसार प्रत्येक सत्र में विशेषज्ञ व्याख्यान देते हैं। अटल एकेडमी की ओर से मिलने वाली एफडीपी के लिए करीब 93 हजार रुपये की ग्रांट प्रदान की जाती है। एफडीपी का मुख्य उद्देश्य संस्थान की फैकल्टी को बेहतर प्रशिक्षण देने है। फैकल्टी के साथ ही एफडीपी में रिसर्च स्कालर्स और पीजी स्टूडेंट्स को भी प्रतिभाग करने की अनुमति दी जाती है। कोविड-19 की वजह से इस बार ज्यादातर एफडीपी आनलाइन कराई जा रही है। एआइसीटीई ने वर्ष 2021-22 के लिए अभी तक 973 एफडीपी को मंजूरी दी है। एफडीपी से ग्रेडिग में मिलता है फायदा

एआइसीटीई जैसी संस्थाओं से अप्रूव्ड एफडीपी से शिक्षण संस्थान की ग्रेडिग में सुधार होता है। प्रत्येक वर्ष जारी होने वाली राष्ट्रीय स्तर की रैंकिग में इन गतिविधियों के अंक जुड़ते हैं। प्रतिष्ठित नैक ग्रेडिग में भी एफडीपी का मूल्यांकन होता है। संस्थान के परसेप्शन (बाहरी लोगों) में सुधार होता है। बता दें कि परशेप्शन मापदंड में एमडीयू को एनआइआरएफ-2020 में महज 25.82 अंक ही हासिल हो सके थे। एआइसीटीई का एग्जामिनर बोर्ड एफडीपी प्रपोजल को देता है मंजूरी

एफडीपी के लिए अटल एकेडमी को निर्धारित विषयों पर प्रपोजल जमा कराना होता है। यूनिवर्सिटी की ओर से यह प्रपोजल सबमिट कराया जाता है। एआइसीटीई का एग्जामिनर बोर्ड, जिसमें विभिन्न सब्जेक्ट एक्सपर्ट शामिल होते हैं, प्रपोजल का इवैल्युशन (मूल्यांकन) कर मंजूरी देते हैं। पूरे देश में कम्युनिटी सर्विस एंड सस्टेनेबल सोसायटी विषय पर सिर्फ एमडीयू के ही प्रपोजल को मंजूरी मिली है। 05-09 अक्टूबर 2021 तक होने वाली इस एफडीपी के कोआर्डिनेटर डा. रामफूल ओहल्याण हैं।

एमडीयू को यह एफडीपी मिले ::: माध्यम स्तर विषय तिथि संयोजक आनलाइन एलिमेंटरी लाइफ स्किल फार ब्लिसफुल लाइफ 07-11 जून डा. आशीष दहिया

आनलाइन एलिमेंटरी डेवलपिग एकेडमिक लीडर्स फार क्वालिटी एचईआइ 05-09 जून डा. सुनील देवी

आनलाइन एलिमेंटरी लाइफ स्किल्स एंड कैपिसिटी बिल्डिग फार फार्मा प्रोफेशनल्स 13-17 सितंबर डा. दिव्या मल्हान

आनलाइन एलिमेंटरी कम्युनिटी सर्विस एंड सस्टेनेबल सोसायटी 05-09 अक्टूबर डा. रामफूल ओहल्याण

आनलाइन एलिमेंटरी एडवांस मैथेमेटिकल टेक्नीक्स इन इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी 18-22 अक्टूबर डा. राजीव कुमार

आनलाइन एलिमेंटरी रोल आफ ग्रीन टेक्नोलाजिज इन सस्टेनेबल डेवलपमेंट 22-26 नवंबर डा. दीपक कुमार

आनलाइन एलिमेंटरी रिसेंट डेवलपमेंट इन मैथेमेटिकल साइंसेज एंड इंजीनियरिग 22-26 दिसंबर डा. रेनू चुघ

आनलाइन एडवांस लाइफ स्किल फार ब्लिसफुल लाइफ 13-17 दिसंबर डा. आशीष दहिया

एमडीयू के अलावा प्रदेश की इन यूनिवर्सिटी के एफडीपी हुए मंजूर ::: - जेसी बास यूनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी वाईएमसीए, फरीदाबाद 02

- मानव रचना इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च एंड स्टडीज, फरीदाबाद 02

- एमिटी यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम 01

- बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम 02

- आइआइएलएम, गुरुग्राम 02

- द नोर्थकैप यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम 02

- गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी, हिसार 01

- नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी, कुरुक्षेत्र 02

- यूनिवर्सिटी इंस्टीटयूट आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी, कुरुक्षेत्र 01

- सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ हरियाणा, महेंद्रगढ़ 03

- दीनबंधू चौधरी छोटूराम यूनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी, सोनीपत 01

- एनआइएफटीईएम, सोनीपत 01

कुल 20 वर्जन ::::

यूनिवर्सिटी में बेहतर टीचिग-लर्निंग के लिए उपयुक्त माहौल बनाया जा रहा है। विद्यार्थियों को गुवत्तापरक शिक्षा प्रदान के करने के लिए फैकल्टी को भी अपग्रेड होने की जरूरत है। प्राध्यापकों को शिक्षण के नए आयाम से रूबरू होना जरूरी है। प्राध्यापकों की मेहनत से ही हम आठ एफडीपी हासिल करने में सफल हो पाए हैं।

- प्रो. राजबीर सिंह, कुलपति, एमडीयू रोहतक।

chat bot
आपका साथी