एमडीयू शिक्षकों व कर्मियों ने काले बिल्ले लगाकर किया कार्य

जागरण संवाददाता रोहतक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मियों ने आन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Aug 2021 11:46 PM (IST) Updated:Wed, 11 Aug 2021 11:46 PM (IST)
एमडीयू शिक्षकों व कर्मियों ने काले बिल्ले लगाकर किया कार्य
एमडीयू शिक्षकों व कर्मियों ने काले बिल्ले लगाकर किया कार्य

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मियों ने आनलाइन ट्रांसफर पालिसी के विरोध में बुधवार को काले बिल्ले लगाकर कार्य किया। वीरवार को ही काले बिल्ले लगाकर कार्य करेंगे। 13 अगस्त को कलम छोड़ हड़ताल करेंगे।

गैर शिक्षक संघ के प्रधान रणधीर सिंह कटारिया ने कहा कि आनलाइन ट्रांसफर पालिसी को किसी भी सूरत में लागू नहीं होने देंगे। मंगलवार को आमसभा की बैठक में तय हुआ था कि 11 व 12 अगस्त को काले बिल्ले लगाकर कार्यस्थल पर काम करेंगे। 16 अगस्त को गेट मीटिग की जाएगी, जिसमें सांकेतिक हड़ताल के साथ आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। शिक्षक संघ के प्रधान डा. विकास सिवाच ने कहा कि शिक्षकों ने भी काले बिल्ले लगाकर अपना कार्य किया है। आगे भी विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्वायत्त संस्था है, जिसमें सरकार का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। सरकार विश्वविद्यालय में हस्तक्षेप करके स्वायत्ता को खतरा पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी