एमडीयू कर्मियों ने ली कोविड-19 जन आंदोलन अभियान में भागीदारी की शपथ

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अधिकारियों और कर्मियों ने कोविड-19 जन आंदोलन अभियान के तहत सतर्कता एवं सुरक्षा संबंधित शपथ ली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 08:38 AM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 08:38 AM (IST)
एमडीयू कर्मियों ने ली कोविड-19 जन आंदोलन अभियान में भागीदारी की शपथ
एमडीयू कर्मियों ने ली कोविड-19 जन आंदोलन अभियान में भागीदारी की शपथ

जागरण संवाददाता, रोहतक :महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में विश्वविद्यालय अधिकारियों और कर्मियों ने कोविड-19 जन आंदोलन अभियान के तहत सतर्कता एवं सुरक्षा संबंधित शपथ ली। विश्वविद्यालय सचिवालय में कुलसचिव प्रो गुलशन लाल तनेजा, परीक्षा नियंत्रक डा बीएस सिधू, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो राजकुमार, डीन कालेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रो युद्धवीर सिंह, प्रॉक्टर प्रो एससी मलिक, प्रो रणदीप सिंह राणा, प्रो संजू नंदा, प्रो. नवरतन शर्मा, प्रो विनीत सिगला, प्रो सुषमा सिंह, प्रो मुनीष गर्ग, निदेशक (एफडीसी) प्रो सुरेंद्र कुमार, आदि ने शपथ ली। शपथ के जरिए मास्क पहनने, निर्धारित शारीरिक दूरी बनाए रखने तथा निरंतर साबुन से हाथ धोने का संकल्प लिया गया।

chat bot
आपका साथी