भराण गांव में विधायक बलराज कुंडू ने स्मृति द्वार की नींव रखी

भराण गांव में स्थित जाहरवीर गोगा पीर धर्म स्थल पर विधायक बलराज कुंडू ने मां प्रेमो देवी स्मृति द्वार की नींव रखी। धर्म स्थल पर मां प्रेमो देवी स्मृति द्वार का निर्माण कार्य माता की स्मृति में कराया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 08:08 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 08:08 AM (IST)
भराण गांव में विधायक बलराज कुंडू ने स्मृति द्वार की नींव रखी
भराण गांव में विधायक बलराज कुंडू ने स्मृति द्वार की नींव रखी

संवाद सहयोगी, महम : भराण गांव में स्थित जाहरवीर गोगा पीर धर्म स्थल पर विधायक बलराज कुंडू ने मां प्रेमो देवी स्मृति द्वार की नींव रखी। धर्म स्थल पर मां प्रेमो देवी स्मृति द्वार का निर्माण कार्य समाजसेवी पूर्व एक्सईएन हवा सिंह की ओर से उनकी माता की स्मृति में कराया जा रहा है। पूर्व एक्सईएन की माता प्रेमो देवी का गत दिनों निधन हो गया था। वह सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाली धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी। इस अवसर पर विधायक कुंडू ने कहा कि गोगा पीर धर्म स्थल पर माता के नाम पर स्मृति द्वार निर्माण कार्य कराया जाना उत्कृष्ट कार्य है। उक्त धर्म स्थल पूरे गांव की आस्था का केंद्र है। सालों साल से उक्त स्थल पर गांव की सभी धर्म जाति के लोग मिलकर गोगा नवमी सहित अन्य दिनों में धार्मिक अनुष्ठान एवं विधि विधान से पूजा अर्चना करते रहते हैं। इस मौके पर ब्लाक चेयरपर्सन प्रतिनिधि समुंद्र सिंह, जल करण बल्हारा व हरिओम सहित कई अन्य व्यक्ति मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी