पेट्रोल पंप के सेल्समैन पर पिस्तौल तानकर लूट का प्रयास

जागरण संवाददाता रोहतक मायना गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:30 AM (IST)
पेट्रोल पंप के सेल्समैन पर पिस्तौल तानकर लूट का प्रयास
पेट्रोल पंप के सेल्समैन पर पिस्तौल तानकर लूट का प्रयास

जागरण संवाददाता, रोहतक : मायना गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन पर पिस्तौल तानकर लूटपाट का प्रयास किया। हालांकि वह रकम लूटने में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में झज्जर जिले के बिशाण गांव निवासी रणधीर ने बताया कि वह करीब दो साल से मायना गांव के पास रूहिल फिलिग प्वाइंट पर सेल्समैन की नौकरी करता है। शुक्रवार शाम करीब चार बजे वह पंप पर मौजूद था। तभी बाइक सवार दो युवक वहां पर आए, जिनकी बाइक पर नंबर भी नहीं था और उन्होंने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। दोनों ने बाइक में 100 रुपये का तेल डलवा लिया। तभी बाइक पर पीछे बैठा युवक नीचे उतर गिया और सेल्समैन को पकड़ लिया। आरोपित ने सेल्समैन पर पिस्तौल तान दी और रुपये छीनने लगा। जिस पर सेल्समैन ने शोर मचा दिया। इसके बाद आरोपित उसे धक्का देकर अपने साथी के साथ वहां से फरार हो गया। हालांकि वह रुपये लूटने में कामयाब नहीं हो सका। आसपास के लोगों ने उन्हें पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन वह मौका पाकर भागने में कामयाब हो गए। सूचना मिलने पर शिवाजी कालोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि वीरवार सुबह भिवानी चुंगी के पास एक पेट्रोल पंप पर भी दो बदमाशों ने सेल्समैन पर पिस्तौल तानकर नकदी लूट ली थी। यह मामला भी शिवाजी कालोनी थाने में दर्ज है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों वारदात को अंजाम देने में वही बदमाश शामिल है।

chat bot
आपका साथी