लोकहित संस्था ने किया साइकिल राइडरों को सम्मानित

लोकहित संस्था ने शुक्रवार को साइकिल राइडरों को सम्मानित किया। इस मौके पर हवन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:48 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:48 AM (IST)
लोकहित संस्था ने किया साइकिल राइडरों को सम्मानित
लोकहित संस्था ने किया साइकिल राइडरों को सम्मानित

जागरण संवाददाता, रोहतक : लोकहित संस्था ने शुक्रवार को साइकिल राइडरों को सम्मानित किया। इस दौरान जाट शिक्षण संस्था स्थित चौधरी देवी सिंह यज्ञशाला में मासिक हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन में ब्रह्म तिलक नगर आर्य समाज के संयोजक सुखबीर दहिया जबकि मुख्य अतिथि नांदल खाफ के महासचिव संजीत नांदल रहे। इस अवसर पर हरियाणा राइडर्स के साइकिलिस्ट को पर्यावरण, बेटी बचाव बेटी पढ़ओ का संदेश, मलेरिया, डेगू, चिकनगुनिया, कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सम्मानित भी किया गया। सभी साइकिलिस्ट हजारों किलमीटर साइकिल चलाकर लोगों को विभिन्न मैसेज दे रहे हैं, ताकि समाज में अपना कुछ योगदान दे सके। लोकहित संस्था के प्रधान एडवोकेट चंचल नांदल ने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है तथा इससे जहरीले कीटाणुओं का भी सफाया हो जाता है व साथ ही जो लोग साइकिल चलाते हैं वो भी पर्यावरण को बचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर पूर्व अठगामा प्रधान रणबीर नांदल, मास्टर देवराज नांदल, कृष्ण आर्य, वेदपाल नैन, राकेश नांदल, कवर सिंह गुलिया, चंद्र सिंह, जगदेव हुड्डा, चंद्रवति, रमेश सैनी, देवेंद्र छाबड़ा, अमरेंद्र कुमार, मनीष राठी, अविनाश महापात्रा, कुलदीप बलहरा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी