लॉकडाउन के उल्लंघन में दो काबू, बिना मास्क वाले 200 लोगों का चालान

लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मास्क नहीं लगाने पर 200 लोगों के चालान किए गए। मुख्य सिपाही कुलदीप की टीम ने रामनगर में पैदल घूम रहे युवक को काबू किया। जिसकी पहचान गगन निवासी रामनगर के रूप में हुई। तलाशी लेने पर आरोपित के पास से शराब की 10 बोतल बरामद हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:18 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:18 AM (IST)
लॉकडाउन के उल्लंघन में दो काबू, बिना मास्क वाले 200 लोगों का चालान
लॉकडाउन के उल्लंघन में दो काबू, बिना मास्क वाले 200 लोगों का चालान

जागरण संवाददाता, रोहतक : लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मास्क नहीं लगाने पर 200 लोगों के चालान किए गए। मुख्य सिपाही कुलदीप की टीम ने रामनगर में पैदल घूम रहे युवक को काबू किया। जिसकी पहचान गगन निवासी रामनगर के रूप में हुई। तलाशी लेने पर आरोपित के पास से शराब की 10 बोतल बरामद हुई। जिसके खिलाफ आर्य नगर थाने में केस दर्ज कराया गया है। सिटी थाने के मुख्य सिपाही जगसीर की टीम को सुनारो वाली गली में ज्वैलर्स की दुकान खुली मिली। मौके से शीतल नगर निवासी आशीष को गिरफ्तार किया। जो बिना अनुमति के दुकान खोलकर बैठा था। इसके अलावा मुख्य सिपाही अचल की टीम ने धामड़-लाढ़ौत रोड पर बाइक सवार दो युवकों को रोकने के लिए इशारा किया। जिस पर आरोपित बाइक को वहीं छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बाइक से 12 बोतल शराब बरामद की। फरार हुए एक आरोपित की पहचान धामड़ निवासी मंजीत के रूप में हुई। जबकि दूसरे का पता किया जा रहा है। आरोपितों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। उधर, बिना मास्क लगाए सड़क पर घूम रहे 200 लोगों के चालान किए गए। ट्रैफिक इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने भी यातायात और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा। दुर्गा भवन मंदिर के पास एएसआइ तेजबीर सिंह ने अपनी टीम के साथ चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान लोगों से घरों से बेवजह बाहर न निकलने की अपील भी की गई।

chat bot
आपका साथी