लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन ने की ऑनलाइन बैठक

लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक हुई। जिसमें राज्य कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:25 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:25 AM (IST)
लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन ने की ऑनलाइन बैठक
लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन ने की ऑनलाइन बैठक

रोहतक : लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक हुई। जिसमें राज्य कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। एसोसिएशन के संरक्षक सुनील नेहरा ने बताया कि एक नवंबर को राज्य स्तरीय रैली की जाएगी। राज्य प्रधान अनिल अहलावत ने कहा कि विभाग बिना किसी योजना के ऐप लेकर आ रहा हैं। ये सरकारी बजट के अपव्यय के सिवाय कुछ नही हैं। यूनियन इसका विरोध करती है। महासचिव योगेंद्र चाहर ने कहा कि कुछ विद्यालयों में सभी स्टाफ को बुलाया जा रहा है। इस विषय में विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश निकाले जाएं। इस अवसर पर चेयरमैन रामफल सहरावत, सुरेश गोस्वामी, डा. रविद्र, कोषाध्यक्ष महावीर, सिरसा जिला प्रधान हितेश ग्रेवाल, कुरुक्षेत्र जिला प्रधान मनोज कुमार, मिकेंद्र, शालिनी मलिक, संदीप अहलावत यमुनानगर, हमीर सिंह अंबाला, रोहतक जिला प्रधान सुनीता, बिमला कुंडू, डा. विद्या, कुलदीप नैन, जसवीर दलाल, महावीर गहलोत, संजय, राज्य उपप्रधान राजकुमार, बंसीलाल, सोनीपत जिला प्रधान मनोज कुमार, रजनी आदि शामिल हुए। ---------------------

रतन कंवर

chat bot
आपका साथी