मजदूरों ने मानसरोवर पार्क में रोष सभा कर सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता रोहतक मजदूरों के साथ उत्पीड़न की घटनाओं में कार्रवाई न होने सहित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 10:47 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 10:47 AM (IST)
मजदूरों ने मानसरोवर पार्क में रोष सभा कर सौंपा ज्ञापन
मजदूरों ने मानसरोवर पार्क में रोष सभा कर सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, रोहतक : मजदूरों के साथ उत्पीड़न की घटनाओं में कार्रवाई न होने सहित अनेक समस्याओं के समाधान न होने पर भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा(सीटू) के बैनर तले बुधवार को अनेक मजदूरों ने रोष सभा कर बीडीपीओ राजपाल चहल के माध्यम से उपायुक्त को ज्ञापन भेजा। मजदूरों ने बताया कि पिछले दिनों शिवाजी कालोनी थाना परिसर में मजदूर नेता के साथ पुलिसकर्मियों के बदसलूकी करने की घटना से मजदूरों में रोष पनप रहा था। इसी के विरोध स्वरूप बुधवार को अनेक मजदूर मानसरोवर पार्क में इकट्ठा हुए। रोष सभा की अध्यक्षता सीटू जिला अध्यक्ष कमलेश लाहली और सुरेश यादव ने संयुक्त रूप से की। सभा का मंच संचालन भवन निर्माण कामगार यूनियन के जिला सचिव सत्यनारायण एवं किशोर ने संयुक्त रूप से किया। सभा में मौजूद मजदूरों को संबोधित करते हुए सीटू प्रदेश अध्यक्षा सुरेखा, राज्य उपाध्यक्ष सतबीर सिंह और भवन निर्माण कामगार यूनियन के प्रदेश सचिव कामरेड विनोद ने कहा कि श्रमिकों के साथ इस प्रकार की घटनाओं से मजदूर वर्ग में भारी रोष बना हुआ है। अगर अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन तेज किया जाएगा। सीटू जिला सचिव प्रकाशचंद्र और यूनियन जिला उपप्रधान संजीव सिंह ने कहा कि 25 अप्रैल को रोहतक जिले के अनेक मजदूर टिकरी बॉर्डर पर कूच करेंगे। रोष सभा में अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय कार्यकारी सचिव सुमित सिंह, संजीव, संदीप सिंह, प्रवीण एवं अर्जुन, बिजेंद्र बलियाना, एडवोकेट अतर सिंह हुड्डा, प्रदीप, कपिल, सतपाल महम, श्यामलाल, शैलेंद्र, धर्मदास, जोगिदर महतो, उमेश, अनिल, रमाकांत, प्रमोद, अर्जुन, सियाराम ने भी अपने विचार रखे। जिसके बाद सभी ने बीडीपीओ को ज्ञापन सौंपा।

chat bot
आपका साथी