बाल देखरेख संस्थानों में बनाया कोविड रूप

जिला कार्यक्रम अधिकारी बिमलेश कुमारी व जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बाल देखरेख संस्थानों का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:32 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:32 AM (IST)
बाल देखरेख संस्थानों में बनाया कोविड रूप
बाल देखरेख संस्थानों में बनाया कोविड रूप

जागरण संवाददाता, रोहतक : जिला कार्यक्रम अधिकारी बिमलेश कुमारी व जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह ने जिला में संचालित किए जा रहे बाल देखरेख संस्थानों जगन्नाथ आश्रम बाल भवन, चौ. लखीराम आर्य जगन्नाथ आश्रम व जनसेवा संस्थान का साप्ताहिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाल देखरेख संस्थान इंचार्ज को जरूरी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कोविड महामारी को देखते हुए सभी संस्थाओं में कोविड वार्ड बनाया गया है। यदि कोई भी बच्चा कोविड से संक्रमित होता है तो उसे अन्य बच्चों से अलग संस्था में ही इस वार्ड में रखा जाएगा और बच्चें की विशेष देखभाल की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी बिमलेश कुमारी ने बताया कि उपायुक्त एवं विभाग के निर्देशानुसार सभी संस्थाओं में साप्ताहिक निरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जांच की जाती है। इसके अतिरिक्त विभाग की ओर से संस्थाओं को बच्चों को मास्क, सैनिटाइजर व अन्य आवश्यक वस्तुएं भी समय-समय पर वितरित की जाएंगी। विशेष डाइट चार्ट तैयार करके संस्थाओं में भेज दिया गया है, जिसके अनुसार ही बच्चों को भोजन दिया जाएगा।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा बच्चों की सहायता के लिए विशेष चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर की सूची भी जारी की गई हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी 81306-48462, जिला बाल संरक्षण अधिकारी 9467659137, संरक्षण अधिकारी 90343-80937, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय 01262-252920, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष 99960-05346, सदस्य 89297-33344, 92159-65258 बाल कल्याण समिति कार्यालय 01262-247304 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1098 जारी किए है। इस दौरान संस्था के प्रतिनिधि स्वामी परमानंद महाराज, सुषमा, संदीप, पवन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी