किसान सभा के सदस्यों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

गन्ना किसानों का जल्द से जल्द गन्ना लेने शुगर मिल की क्षमता बढ़ाने गन्ने की पेराई संबंधी अपनी समस्याएं रखीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:24 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:24 AM (IST)
किसान सभा के सदस्यों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
किसान सभा के सदस्यों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, महम : गन्ना किसानों का जल्द से जल्द गन्ना लेने, शुगर मिल की क्षमता बढ़ाने, गन्ने की फसल का बकाया भुगतान संबंधी समस्याओं को लेकर किसान सभा ने प्रदर्शन कर वीरवार को महम शुगर मिल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा कि गन्ने की ट्रॉलियां बाहर खड़ी हैं। लेकिन गन्ना नहीं लिया जा रहा। किसान सभा सदस्य बलवान सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से शुगर मिल अपनी क्षमता से कम गन्ने की पिराई कर रहे है। इससे किसानों को काफी इंतजार करना पड़ता है व नंबर न आने से काफी परेशानी उठानी पड़ती है। लेकिन प्रशासन ने गेट बंद कर दिया। इसके खिलाफ किसान सभा ने महम शुगर मिल प्रबंधक से मिलकर किसानों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए समाधान की मांग की। किसानों का यह भी कहना था कि पहले ही कोरोना काल में उनको विभिन्न समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। अब नई समस्या से उनकी मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। उनकी समस्या का समाधान किया जाए। किसान सभा ने मिल प्रशासन से किसानों का बकाया पूरा भुगतान जल्द से जल्द करने, मिल की क्षमता बढ़ा किसानों का गन्ना जल्द लेने की मांग उठाई। उधर, महम शुगर मिल के केन मैनेजर एसपी सिंह ने बताया कि महम क्षेत्र का गन्ना पूरा हो चुका है। यह गन्ना फतेहाबाद जिले से आया है। किसानों की समस्या को देखते हुए आधा गन्ना रोहतक भेज दिया गया है व आधा गन्ना महम मिल में ले लिया गया है। इस अवसर पर जिला प्रधान प्रीत सिंह, रणबीर नेहरा, नरेश मलिक, अशोक आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी