सीआइए-1 पर आरोप, खोखराकोट में भांजीं लाठियां, तीन महिला समेत कई घायल

शहर के खोखराकोट मुहल्ले के लोगों ने सीआइए-1 की टीम पर लाठियां भांजने का आरोप लगाया है। आरोप है कि गली में जो भी दिखा पुलिस ने उसे लाठियां से पीटा जिसमें तीन महिला समेत कई लोग घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 05:56 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:56 AM (IST)
सीआइए-1 पर आरोप, खोखराकोट में भांजीं लाठियां, तीन महिला समेत कई घायल
सीआइए-1 पर आरोप, खोखराकोट में भांजीं लाठियां, तीन महिला समेत कई घायल

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहर के खोखराकोट मुहल्ले के लोगों ने सीआइए-1 की टीम पर लाठियां भांजने का आरोप लगाया है। आरोप है कि गली में जो भी दिखा पुलिस ने उसे लाठियां से पीटा, जिसमें तीन महिला समेत कई लोग घायल हो गए। साथ ही स्कूटी और कई घरों में भी तोड़फोड़ करने का आरोप है।

खोखरकाट के रहने वाले लोगों का आरोप है कि शनिवार देर शाम सीआइए-1 की टीम चार-पांच गाड़ियों में वहां पर पहुंची। गाड़ियों में से उतरे पुलिसकर्मियों ने जो भी सामने आया उसके साथ मारपीट की। उसे लाठी-डंडों से पीटा, जिससे वहां पर चीख-पुकार मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। अधिकतर लोग अपने घरों में जा घुसे। लोगों का आरोप है कि सीआइए की टीम ने उनके साथ गाली-गलौच और अभद्र बर्ताव भी किया। जिसके बाद टीम वहां से वापस चली गई। लाठी-डंडे लगने से राजन, बलराम, राजपाल, सत्तो, कमला और केला को चोट आई है। इस घटना के बाद लोगों में रोष फैल गया। बड़ी संख्या में लोग वहां पर इकट्ठा हो गए और सीआइए के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी किया। आरोप था कि पुलिस पहले भी इस तरह मार-पिटाई कर चुकी है। कुछ लोग नशे का अवैध धंधा करते हैं, जिसका खामियाजा पूरे मुहल्ले को भुगतना पड़ता है शुक्रवार को सीआइए-1 पर किया था पथराव

खोखराकोट एरिया में बड़े स्तर पर नशीले पदार्थ का धंधा होता है। शुक्रवार को नशीले पदार्थ की सूचना पर सीआइए-1 की टीम वहां पर किसी को पकड़ने के लिए गई थी। तभी टीम पर पथराव कर दिया गया था। इसमें एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि दो अन्य को मामूली चोट आई थी। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई थी। इस मामले में सिटी थाने में चार नामजद समेत कई आरोपितों पर केस दर्ज किया गया था। नहीं रिसीव किया फोन

इस मामले को लेकर सीआइए-1 प्रभारी प्रवीण शर्मा से बातचीत करने की कोशिश की। रात नौ से साढ़े बजे तक दो बार कॉल की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वर्जन

सूचना मिली है कि सीआइए-1 की टीम वहां पर गई थी। मारपीट का मामला भी सामने आया है। फिलहाल पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है।

- गोरखपाल राणा, डीएसपी हेडक्वार्टर

chat bot
आपका साथी