400 मीटर रेस में नेशनल रिकॉर्ड होल्डर कपिल व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में चमकने को तैयार

एथलेटिक्स में नेशनल रिकॉर्ड होल्डर कपिल दलाल केन्या में होने वाले खेलों के तैयारी में जुटे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:38 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:38 AM (IST)
400 मीटर रेस में नेशनल रिकॉर्ड होल्डर कपिल व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में चमकने को तैयार
400 मीटर रेस में नेशनल रिकॉर्ड होल्डर कपिल व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में चमकने को तैयार

जागरण संवाददाता, रोहतक : एथलेटिक्स में नेशनल रिकॉर्ड होल्डर कपिल दलाल केन्या में होने वाली जूनियर व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में दमखम दिखाएंगे। कपिल ने छह से 10 फरवरी 2021 को गुवाहटी में हुई 36वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर-17 में 400 मीटर रेस में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने 47.36 सेकेंड में रेस पूरी कर पिछले रिकॉर्ड 47.51 सेकेंड को तोड़ा। इस प्रतियोगिता में 400 मीटर रेस में सिल्वर व 200 मीटर रेस में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इनकी दौड़ में अनेक उपलब्धियों के कारण ये प्रेरणास्रोत बने हुए हैं। रोहतक के माइक्रोन पृथ्वी फाउंडेशन ने खिलाड़ी को तीन साल से गोद ले रखा है। प्रति माह डाइट, किट और अन्य जरूरतों के लिए आर्थिक मदद खिलाड़ी को फाउंडेशन की ओर से मुहैया कराई जाती है। इसके लिए खिलाड़ी ने माइक्रोन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के मैनेजिग डायरेक्टर करण विग का आभार जताया। कपिल अब केन्या में अगस्त माह में होने वाली व‌र्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर रेस व 200 मीटर रिले रेस में भाग लेंगे। कपिल मूल रूप से हिसार के मसूदपुर गांव से संबंध रखते हैं। 12वीं की पढ़ाई पूरी की है। पिता भीरा दलाल कृषि करते हैं, माता अनिता घरेलू महिला हैं। कपिल ने बताया कि वर्ष 2017 में नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने के बाद माइक्रोन पृथ्वी फाउंडेशन ने आर्थिक मदद देना शुरू की। इससे पहले गांव में ही कच्चे ट्रैक पर प्रेक्टिस करते थे। फाउंडेशन के संपर्क में आने पर रोहतक में प्रेक्टिस शुरू की। फिलहा, व‌र्ल्ड चैंपियनशिप के लिए तैयारियों में जुटे हैं।

chat bot
आपका साथी