शातिर चोर निकला जेल वार्डन, नशे की लिए करता था पुलिसकर्मियों के क्वार्टर में चोरी

पुलिस लाइन में हवलदार के क्वार्टर में चोरी के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा रिमांड पर लिए गए आरोपित से पूछताछ में बड़ा पर्दाफाश हुआ है। पूछताछ में सामने आया कि शातिर चोर हरियाणा पुलिस का जवान निकला। जो फरीदाबाद जिले की नीमका जेल में वार्डन रह चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:29 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:29 AM (IST)
शातिर चोर निकला जेल वार्डन, नशे की लिए करता था पुलिसकर्मियों के क्वार्टर में चोरी
शातिर चोर निकला जेल वार्डन, नशे की लिए करता था पुलिसकर्मियों के क्वार्टर में चोरी

जागरण संवाददाता, रोहतक : पुलिस लाइन में हवलदार के क्वार्टर में चोरी के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा रिमांड पर लिए गए आरोपित से पूछताछ में बड़ा पर्दाफाश हुआ है। पूछताछ में सामने आया कि शातिर चोर हरियाणा पुलिस का जवान निकला। जो फरीदाबाद जिले की नीमका जेल में वार्डन रह चुका है। वह नशे का आदी है। नशे की लत के लिए अलग-अलग जिले में जाकर पुलिस लाइन में बने पुलिसकर्मियों के क्वार्टर में ही चोरी करता था। ऐसा इसलिए करता था कि पुलिस में होने की वजह से उसे महकमे के बारे में पूरी जानकारी होती थी, जिसका वह फायदा उठाता था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। यह था मामला

रोहतक में तैनात हवलदार प्रदीप कुमार का पुलिस लाइन में क्वार्टर है। 30 दिसंबर 2020 की रात वह अपने परिवार के साथ शादी में गया था। इसी दौरान क्वार्टर का ताला तोड़कर नकदी और करीब साढ़े सात लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए गए थे। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जांच में पता चला कि चोरी का आरोपित डबवाली निवासी जसविद्र फिलहाल चोरी के मामले में ही गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है, जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने उसे प्रोडक्शन पर लेकर तीन दिन के रिमांड पर ले रखा है। फरीदाबाद की नीमका जेल में वार्डन रह चुका है शातिर चोर

रिमांड पर हुई पूछताछ में पुलिस का सबसे पहला सवाल यही रहा कि वह पुलिस लाइन के क्वार्टर में चोरी क्यों करता था। पूछताछ में आरोपित ने जो बताया वह हैरान कर देने वाला था। आरोपित जसविद्र हरियाणा पुलिस में जेल वार्डन के पद पर तैनात था, जिसकी तैनाती फरीदाबाद की नीमका जेल में थी। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने बताया कि वह नशे का आदी है, जो केमिकल वाले नशे का अधिक इस्तेमाल करता है। नशे की लत के लिए उसे रुपये चाहिए थे, जिस कारण उसने पुलिस लाइन के क्वार्टरों में ही चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर दिया। आरोपित ने हिसार, गुरुग्राम, करनाल, कैथल, फरीदाबाद, झज्जर और कई अन्य जिलों में भी पुलिस लाइन में बने क्वार्टरों में चोरी कर रखी है। वह पुलिस महकमे के बारे में अच्छी जान-पहचान रखता था। आरोपित ने इसका ही फायदा उठाया। वह ताला तोड़ने में भी पूरी तरह से एक्सपर्ट है, जो कुछ ही मिनटों में ताला तोड़ देता है। आरोपित की निशानदेही पर रोहतक पुलिस लाइन के क्वार्टर से चोरी किए गए जेवरात भी डबवाली से बरामद कर लिए गए हैं। झज्जर सीआइए भी पहुंची पूछताछ के लिए

रविवार दोपहर बाद झज्जर सीआइए टीम भी सिविल लाइन थाने में पहुंची। दरअसल, आरोपित ने झज्जर पुलिस लाइन के क्वार्टर में भी चोरी कर रखी है। उसी मामले में झज्जर सीआइए रोहतक पहुंची थी। सीआइए की टीम ने आरोपित से काफी देर तक पूछताछ की। आरोपित से पूछताछ के बाद कई अन्य स्थानों की घटना भी खुलने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी