विद्यार्थियों को शोषण से बचाव के लिए बनाए अधिनियमों की दी जानकारी

शहीद कैप्टन दीपक शर्मा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माडल टाउन के प्रांगण में बुधवार को जिला स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें रोहतक जिले के सभी खंडों के लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 06:37 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 06:37 PM (IST)
विद्यार्थियों को शोषण से बचाव के लिए बनाए अधिनियमों की दी जानकारी
विद्यार्थियों को शोषण से बचाव के लिए बनाए अधिनियमों की दी जानकारी

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहीद कैप्टन दीपक शर्मा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माडल टाउन के प्रांगण में बुधवार को जिला स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें रोहतक जिले के सभी खंडों के लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रधानाचार्या रेणु खत्री, प्रधानाचार्य जयपाल दहिया, रीतू पंघाल, मीनाक्षी ने कार्यक्रम समन्वयक की भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी डा. विजयलक्ष्मी ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कानूनी साक्षरता की प्रतियोगिताओं के अंर्तगत कविता पाठ, निबंध लेखन, स्लोगन प्रतियोगिता, वाद-विवाद, आन द स्पाट पेंटिग, स्किट प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, भाषण, पीपीटी, डाक्यूमेंट्री आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई। साथ ही कानूनी दिशाएं कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को शोषण से बचाव के लिए बनाए गए विभिन्न अधिनियमों की जानकारी दी गई। डीईओ डा. विजयलक्ष्मी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं समाज में जागरूकता लाने का अच्छा माध्यम हैं। विपरीत परिस्थितियों में कानूनी प्रावधानों की जानकारी अत्यंत लाभदायक सिद्ध होती है। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया व सभी खंडों से आए खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथारिटी से आए विशेष अतिथि राजबीर अधिवक्ता यशवीर ने बताया कि कानूनी साक्षरता के अंतर्गत विभिन्न अधिनियमों और धाराओं से विद्यार्थियों को परिचित करवाया जाता है ताकि वो अपने परिवार और अपने समुदाय को जागरूक कर सकें और अपने आस पास होने वाली घरेलू हिसा, यौन उत्पीड़न, बाल श्रम जैसी अवांछित और अवैध प्रथाओं को समाप्त करने में सहयोग दें। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माडल टाऊन की प्रधानाचार्या रितु पंघाल ने बताया कि शिक्षा विभाग के पत्रानुसार पुरस्कार राशि विजेता प्रतिभागियों के बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी। इस अवसर पर प्रधानाचार्या विजयबाला, प्रधानाचार्य संदीप नैन, प्रधानाचार्या स्वीटी भारती, राजरूप, प्रवक्ता अलका मदान, अंजलि, वंदना, बबीता, जेई सोनू आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी