चौधरी छोटूराम के विचारों को जीवन में आत्मसात करें युवा पीढ़ी

एमडीयू के लोक प्रशासन विभाग में छोटूराम जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। विभागाध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह दहिया ने चौधरी छोटूराम के जीवन के पहलुओं से अवगत कराया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:33 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:33 AM (IST)
चौधरी छोटूराम के विचारों को जीवन में आत्मसात करें युवा पीढ़ी
चौधरी छोटूराम के विचारों को जीवन में आत्मसात करें युवा पीढ़ी

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के लोक प्रशासन विभाग में छोटूराम जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। विभागाध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह दहिया ने चौधरी छोटूराम के जीवन के पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने युवा पीढ़ी को सर छोटूराम के विचारों को जीवन में आत्मसात कर आत्म निर्भरता का संदेश दिया। इस मौके पर प्राध्यापक डा. राजेश कुंडू, डा. जगबीर नरवाल, डा. समुंद्र सिंह, डा. सुमनलता, राकेश कुमार, शोधार्थी मोहित रांगी, दिनेश, नितेश सैनी, साहब सिंह, जोगेंद्र कुमार, दीपक, गीता, सुशीला आदि मौजूद रहे।

महामारी के समय में फार्मासिस्ट की भूमिका अहम : डा. ओपी कटारे फोटो संख्या : 7

- एमडीयू के फार्मास्युटिकल साइंस विभाग में फार्मेसी वीक पर कराया गया वेबिनार जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग ने नेशनल फार्मेसी वीक 2020 पर फार्मासिस्टस फ्रंटलाइन हेल्थ प्रोफेशनल्स विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. संजू नंदा ने बताया कि नेशनल फार्मेसी वीक हर वर्ष नवंबर के तीसरे सप्ताह में मनाया जाता है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के दौर में फार्मासिस्ट की भूमिका ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है।

चंडीगढ़ के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज के प्रोफेसर डा. ओपी कटारे ने बतौर मुख्य वक्ता संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने मानसिक स्थिति को बहुत हद तक प्रभावित किया है। फार्मासिस्ट ऐसे समय में अहम भूमिका निभाते हैं। समाज को इस गंभीर स्थिति से बाहर निकालने के लिए फार्मासिस्ट बेहतर काम कर सकता है। इस मौके पर फार्मेसी के डीन प्रो. मुनीष गर्ग, पूनम यादव, आशू, प्रो. अरुण नंदा, प्रो. बी नरसिम्हन, प्रो. हरीश दूरेजा, डा. अंजू धीमान, डा. दीपक कौशिक, डा. मीनू भान, डा. सलोनी कक्कड़, पूनम यादव, डा. नीता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी