ठेके और गोदाम बंद, फिर भी धड्ल्ले से बिक रही शराब

लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर से अवैध शराब की सप्लाई के मामले बढ़ गए हैं। शराब ठेके और एल-वन गोदाम बंद होने के बाद भी पिछले 10 दिन के अंदर करीब 40 से अधिक मामले पकड़े जा चुके हैं जिसमें कहीं मकान के अंदर शराब बेची जा रही थी तो कहीं फोन कॉल पर शराब की डिलीवरी की जा रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:58 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:58 AM (IST)
ठेके और गोदाम बंद, फिर भी धड्ल्ले से बिक रही शराब
ठेके और गोदाम बंद, फिर भी धड्ल्ले से बिक रही शराब

जागरण संवाददाता, रोहतक : लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर से अवैध शराब की सप्लाई के मामले बढ़ गए हैं। शराब ठेके और एल-वन गोदाम बंद होने के बाद भी पिछले 10 दिन के अंदर करीब 40 से अधिक मामले पकड़े जा चुके हैं, जिसमें कहीं मकान के अंदर शराब बेची जा रही थी तो कहीं फोन कॉल पर शराब की डिलीवरी की जा रही थी। इसके अलावा शराब ठेकों पर भी चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। ऐसे मामलों पर लगाम कसने के लिए अब हर थाना स्तर पर अलग से टीम बनाई गई है।

इस तरह हो रही बिक्री

सिटी थाना पुलिस ने शहर की कबीर कालोनी में मकान के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान कबीर कालोनी निवासी जितेंद्र के रूप में हुई। आरोपित ने मकान के पास दीवार की आड में एक बॉक्स रखा हुआ था, जिसमें शराब की बोतल रखकर बेच रहा था। मौके से पुलिस ने शराब की बोतलें भी बरामद की है। इसके अलावा सांपला थाना पुलिस ने रेलवे रोड से एक कार सवार को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर कार के अंदर से शराब की दो पेटी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित की पहचान राजस्थान के झुंझुनू जिले के रायपुर जाटान निवासी मुकेशस के रूप में हुई। आरोपित शराब की पेटी लेकर उन्हें बेचने जा रहा था। इसके अलावा भी अवैध शराब के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। हालांकि पुलिस भी अपने स्तर पर लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन इन पर लगाम नहीं लग पा रही। शराब ठेकों में भी बढ़ गई चोरी

लॉकडाउन के बाद से शराब ठेकों में भी चोरी और लूट की कई वारदात हो चुकी है। वीरवार रात भी सुंदरपुर गांव स्थित ठेके की टीन उखाड़कर बीयर और शराब की पेटी चोरी कर ले गए। इस मामले में गोच्छी गांव निवासी ठेकेदार भूप सिंह की तरफ से सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। लॉकडाउन की वजह से ठेका कई दिनों से बंद था। इसी बीच आरोपितों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्र में ठेकों पर कई वारदात हो चुकी है। कुछ ठेकों पर चोरी छिपे भी शटर के नीचे से शराब बेचने के मामले सामने आ चुके हैं। मनमाने दामों पर बेची जा रही शराब

लॉकडाउन को लेकर जहां आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं अवैध शराब की बिक्री करने वाले इसे भी अवसर मानकर चल रहे हैं, जो मनमाने दामों पर शराब की बिक्री कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि शराब की 500 रुपये वाली बोतल के 700 से 800 रुपये तक लिए जा रहे हैं। अवैध शराब की बिक्री करने वाले एक फोन कॉल पर घर बैठे शराब की डिलीवरी कर रहे हैं। शराब के अलावा गांजा और अफीम की भी बड़े स्तर पर तस्करी की जा रही है। वर्जन

ठेके और गोदाम पूरी तरह से बंद है। कुछ लोग अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब हर थाना स्तर पर अलग से भी टीम बनाई गई है, जो केवल शराब की अवैध बिक्री करने वालों पर ही नजर रखेगी।

- गोरखपाल राणा, डीएसपी हेडक्वार्टर रोहतक

chat bot
आपका साथी