एमडीयू में समारोह आयोजित कर किया शहीदों के स्वजनों का सम्मान

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 1971 के युद्ध में वीर शहीदों के स्वजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ब्रिगेडियर रोहित नौटियाल ग्रुप कमांडर एनसीसी रोहतक के नेतृत्व में विजय श्रृंखला व संस्कृति का महासंगम मेगा इवेंट के तहत यह सम्मान समारोह महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक के राधाकृष्णन सभागार में आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:57 PM (IST)
एमडीयू में समारोह आयोजित कर किया शहीदों के स्वजनों का सम्मान
एमडीयू में समारोह आयोजित कर किया शहीदों के स्वजनों का सम्मान

जागरण संवाददाता, रोहतक : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 1971 के युद्ध में वीर शहीदों के स्वजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ब्रिगेडियर रोहित नौटियाल ग्रुप कमांडर एनसीसी रोहतक के नेतृत्व में विजय श्रृंखला व संस्कृति का महासंगम मेगा इवेंट के तहत यह सम्मान समारोह महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक के राधाकृष्णन सभागार में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. राजवीर सिंह कुलपति महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक रहे जबकि विशिष्ट अतिथि डा. राजकुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर एमडीयू रोहतक रहे। एनसीसी अफसर सतीश भारद्वाज ने मंच संचालन किया। मुख्य अतिथि राजवीर सिंह विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर रोहित नौटियाल, डा. राजकुमार, कर्नल अमूल्य शर्मा ने स्वजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ देश भक्ति गीत से किया गया। तदोपरांत ब्रिगेडियर रोहित नौटियाल ग्रुप कमांडर एनसीसी रोहतक ने सभागार को संबोधित करते हुए कहा की 1971 के युद्ध के अंदर हमारे देश की सेना के जांबाज जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देते हुए तनिक भी परवाह नहीं की और हम सभी को प्रेरित कर गए। हरियाणा के तीन जांबाज योद्धा के स्व्जनों को सम्मान दिया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजवीर कुलपति महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रुप हेड क्वार्टर एनसीसी रोहतक ब्रिगेडियर रोहित नौटियाल के नेतृत्व में युवाओं के लिए जो देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम है वह सराहनीय है। इस अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल भगवान दास फ‌र्स्ट हरियाणा एनसीसी बटालियन रोहतक, कमान अधिकारी कर्नल वीरेंद्र सामंत सेकेंड हरियाणा एनसीसी बटालियन रोहतक एवं सभी एनसीसी अफसर सूबेदार मेजर राजेश कुमार, सूबेदार मेजर रामलाल, पीआइ स्टाफ एवं सीटीओ उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी