एमडीयू में ऑनलाइन परीक्षा की समस्याओं के समाधान के लिए शुरू किया हेल्प डेस्क

जागरण संवाददाता रोहतक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने 23 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही बीए/बीका

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:27 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 08:27 AM (IST)
एमडीयू में ऑनलाइन परीक्षा की समस्याओं के समाधान के लिए शुरू किया हेल्प डेस्क
एमडीयू में ऑनलाइन परीक्षा की समस्याओं के समाधान के लिए शुरू किया हेल्प डेस्क

जागरण संवाददाता, रोहतक :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने 23 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही बीए/बीकॉम वार्षिक तीसरे वर्ष डीडीई (दूरस्थ शिक्षा निदेशालय) की परीक्षाओं और 24 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही बीएड नियमित द्वितीय वर्ष परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन हेल्प डेस्क प्रारंभ कर दिया है। परीक्षाओं में किसी भी तकनीकी या फिर प्रशासनिक दिक्कतों के समाधान के लिए ग्रीवेंस रिड्रेसल समिति का भी गठन किया है। डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एके राजन ने परीक्षाएं सुचारू करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रो. राजन ने हेल्प डेस्क कर्मियो को पिन नंबर, या अन्य तकनीकी दिक्कत संबंधित शिकायत का निवारण समयबद्ध करने के निर्देश दिए। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिधू ने कहा कि विद्यार्थी अपनी ई-मेल आइडी के स्पैम फोल्डर/जंक मेल फोल्डर भी चेक करें, यहां भी पिन नंबर पहुंच सकता है। इस मौके पर डीन, स्टूडेंट वेलफयर प्रो. राजकुमार, प्रो. युद्धवीर सिंह, प्रो. एएस मान, प्रो. राहुल ऋषि, प्रो. कुलदीप सिंह छिक्कारा, डा. जीपी सरोहा, डा. कविता ढुल, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, संतोष, जोगेंद्र सिंह, जयभगवान राणा, बाल किशन, जगबीर सिवाच आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी