स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जांचे 3876 घर, 78 में मिला लारवा

जागरण संवाददाता रोहतक डेंगू माह क दौरान एंटी लारवा अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की ट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:37 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:37 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जांचे 3876 घर, 78 में मिला लारवा
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जांचे 3876 घर, 78 में मिला लारवा

जागरण संवाददाता, रोहतक : डेंगू माह क दौरान एंटी लारवा अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वीरवार को 3876 घरों की जांच की। इस दौरान 78 घरों में लारवा मिला। सिविल सर्जन डा. अनिल बिरला के निर्देश पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहरी क्षेत्र को दो भागों में बांटा गया। जिसमें एकता कालोनी, खोखरा कोट में विशेष अभियान चलाया गया। दोनों टीमों ने 3876 घरों को चैक किया। जिसमें 78 घर पाजिटिव पाए गए, सभी को जागरुक किया। उन्हें विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए दोबारा 72 घंटे बाद चैक करने पर लारवा पाया जाता है, तो नगर निगम को जानकारी भेज कर चलाना काटा जाएगा। दोनों टीमों का संचालन सुपरवाईजर धर्मबीर सैनी, अनिल सांगवान, बसंत शर्मा व नरेंद्र नरवाल द्वारा किया गया। अभी तक अर्बन शहर में 854 नोटिस जारी किए जा चुके हैं, जो कि पिछले वर्ष 83 नोटिस जारी किए गए थे। सभी सीएचसी, पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्र पर भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने गांव-गांव में रैली निकालकर जागरुक किया जा रहा है। सुपरवाइजर राजेश कुमार स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुकेश कुमार, विनयपाल, विकास नरवाल ने भी टिटोली, सिसरौली उपस्वास्थ्य केंद्र को जांचा। राजेश ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता के एमएफ-टू को भी जांचा। चल रहे डेंगू मास के प्रोग्राम को चेक किया और लोगों को जागरुक भी किया। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अपने आप को डेंगू, मलेरिया व चिकिनगुनिया से अपने आप को बचाएं।

chat bot
आपका साथी