हवन यज्ञ वातावरण को शुद्ध बनाने में होते है सहायक : डा. जयपाल

जागरण संवाददाता रोहतक शिक्षा एवं सामाजिक मुद्दों के लिए प्रयासरत संस्थान गौड़ ब्राह्मण पीजी क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:55 PM (IST)
हवन यज्ञ वातावरण को शुद्ध बनाने में होते है सहायक : डा. जयपाल
हवन यज्ञ वातावरण को शुद्ध बनाने में होते है सहायक : डा. जयपाल

जागरण संवाददाता, रोहतक : शिक्षा एवं सामाजिक मुद्दों के लिए प्रयासरत संस्थान गौड़ ब्राह्मण पीजी कालेज रोहतक में वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य हवन यज्ञ के साथ नए सत्र शुभारंभ किया गया। कालेज के सभी स्टाफ सदस्यों ने मिलकर कालेज के प्रांगण में हवन-यज्ञ, मंत्रोच्चार, मां शारदा की पूजा अर्चना के माध्यम से सत्र की शुरुआत की। सभी स्टाफ सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए यज्ञ में अपने हाथों से आहूति डाली। कालेज प्राचार्य डा. जयपाल शर्मा मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित थे।

कालेज प्राचार्य डा. जयपाल शर्मा ने हवन के बाद अपने विचार रखते हुए कहा कि कालेज विद्यार्थियों के लिए आफलाइन क्लास के लिए शेड्यूल बना दिया गया है। मां शारदा से कालेज में अध्यनरत विद्यार्थियों को विगत वर्षों की श्रेष्ठ उपलब्धि की निरंता रखने के लिए शक्ति प्रदान करने की याचना करते हुए कालेज के नए सत्र के शुभारंभ पर उपस्थित प्राचार्य व प्राध्यापक वर्ग ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की प्राप्ति के लिए आराधना की। इस अवसर पर कालेज प्राचार्य डा. जयपाल शर्मा, डा. अंजू शर्मा, डा. धर्मवीर शर्मा, डा. डीएस कौशिक, डा. संतोष शर्मा, डा. सुखदेव, तरुण वत्स, डा. सुरेंद्र शर्मा, डा. सीमा शर्मा, मनीषा कौशिक, डा. कपिल कौशिक, डा. ललित, तपेंद्र शर्मा, मोहन कौशिक, विजय कौशिक, डा. उपासना, हनुमत, विनोद शर्मा, कमल दत्त, प्रिस कौशिक, पंडित अनिल शर्मा आदि स्टा़फ सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी