12 से 14 दिसंबर तक आयोजित होगा भव्य गीता जयंती महोत्सव : उपायुक्त

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने 12 से 14 दिसंबर तक जिला स्तर पर आयोजित होने वाली गीता जयंती महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेवारियां सौंपी। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग गीता जयंती महोत्सव की सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करें ताकि इस महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:22 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:22 PM (IST)
12 से 14 दिसंबर तक आयोजित होगा भव्य गीता जयंती महोत्सव : उपायुक्त
12 से 14 दिसंबर तक आयोजित होगा भव्य गीता जयंती महोत्सव : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, रोहतक : उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने 12 से 14 दिसंबर तक जिला स्तर पर आयोजित होने वाली गीता जयंती महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेवारियां सौंपी। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग गीता जयंती महोत्सव की सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करें ताकि इस महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा सके। इस दौरान शहर को सजाया जायेगा तथा गीतामय माहौल बनाया जाये। कैप्टन मनोज कुमार स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के फैसले के अनुसार 12 से 14 दिसंबर तक जिला स्तर पर तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय मानसरोवर पार्क के समीप स्थित पंडित श्रीराम रंगशाला में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इस रंगशाला की साफ-सफाई करने के साथ-साथ सजावट करें। उपायुक्त ने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के ऑवरऑल इंचार्ज होंगे तथा रोहतक के उपमंडलाधीश राकेश कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय खर्च समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ 12 दिसंबर को हवन यज्ञ से किया जायेगा। महोत्सव के दौरान सेमीनार, श्लोक उच्चारण, शोभा यात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि आयोजित होंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता को गीता जयंती महोत्सव बारे जागरूक करने के लिए शहर के प्रत्येक चौक पर फ्लैक्स इत्यादि लगाये जाये।

उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा साफ-सफाई, बिजली विभाग द्वारा निर्बाध बिजली आपूर्ति, जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पेयजल व शौचालय, सुरक्षा में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग द्वारा आवश्यक प्रबंध किये जाये। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के रूट पर भव्य स्वागत द्वार तैयार किए जाये। उन्होंने शहरी की धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं का आह्वान किया कि वे गीता जयंती महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग ले ताकि इस आयोजन को सभी के सहयोग से भव्य बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग थीम पर कार्यक्रमों का चयन किया जायेगा तथा प्रसिद्घ कलाकारों को इस महोत्सव के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल, नगराधीश ज्योति मित्तल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सुरेश कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक महेश कुमार, तहसीलदार जिवेंद्र मलिक, उप जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया, एलडीएम प्रताप सिंह, उप सिविल सर्जन डा. केएल मलिक, डीआइओ डा. जितेंद्र मलिक, जियोगीता के प्रतिनिधि विपिन गोयल व सुभाष तायल, इस्कोन प्रचार समिति के प्रतिनिधि अमित नागपाल व मोनू गाबा, गोल्डी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा विभिन्न धार्मिक, शैक्षणिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी