जाट आंदोलन में दर्ज मुकदमों को वापस ले सरकार

सेक्टर-1 स्थित मार्केट में जाट आरक्षण आंदोलन में जेल से जमानत पर आए युवाओं की बैठक आयोजित हुई। इसमें कई मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:18 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:18 AM (IST)
जाट आंदोलन में दर्ज मुकदमों को वापस ले सरकार
जाट आंदोलन में दर्ज मुकदमों को वापस ले सरकार

जागरण संवाददाता, रोहतक : सेक्टर-1 स्थित मार्केट में जाट आरक्षण आंदोलन में जेल से जमानत पर आए युवाओं की बैठक आयोजित हुई। इसमें कई मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान चर्चा हुई कि युवाओं पर चल रहे मुकदमों को कैसे खत्म कराया जाए। निर्णय लिया गया कि सरकार और समाज के प्रभावशाली लोगों से मिलकर अपील की जाएगी, जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद होने से बचाया जा सके। इसके अलावा 13 सितंबर को नांदल भवन में हुई श्रद्धांजलि सभा के मुद्दे पर भी मंथन किया गया। कहा कि इस सभा में कुछ ऐसे लोग चंदे का हिसाब मांग रहे थे, जिनका चंदे से कोई लेनादेना नहीं था। सर्वखाप पंचायत के पास जो चंदा आया था उसका हिसाब पूरी तरह से ठीक है। ऐसे लोग बिना वजह आरोप लगाकर माहौल खराब कर रहे हैं। इस मौके पर पवन जसिया, सचिन, गौरव बुधवार, नसीब सिधु, जसबीर, सत्यवान, अरविद गिल, रविद्र, अजय धनखड़ और अनिल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी