मंडी में रविवार को हुई 72842 क्विटल गेहूं की सरकारी खरीद

अनाज मंडी में गेहूं की आवक बढ़ती जा रही है। रविवार को भी रोहतक की मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद का कार्य किया गया। रविवार को भी रोहतक और कलानौर मंडियों में कुल 72842 क्विटल गेहूं की सरकारी खरीद की गई है। जबकि 481 गेट पास भी जारी किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 08:44 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:44 AM (IST)
मंडी में रविवार को हुई 72842 क्विटल गेहूं की सरकारी खरीद
मंडी में रविवार को हुई 72842 क्विटल गेहूं की सरकारी खरीद

जागरण संवाददाता, रोहतक : अनाज मंडी में गेहूं की आवक बढ़ती जा रही है। रविवार को भी रोहतक की मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद का कार्य किया गया। रविवार को भी रोहतक और कलानौर मंडियों में कुल 72842 क्विटल गेहूं की सरकारी खरीद की गई है। जबकि 481 गेट पास भी जारी किए गए। अधिकारियों के अनुसार गेहूं में नमी की मात्रा अब कम आ रही है। ऐसे में रविवार को जितने गेहूं की आवक हुई थी। उसकी सारे की सरकारी खरीद की गई है। रविवार को रोहतक मंडी में 55264 क्विटल गेहूं की आवक हुई। मंडी आया सारा गेहूं खरीद लिया गया है। यहां 361 किसानों को गेट पास दिए गए हैं। इसके अलावा कलानौर मंडी में 17578 क्विटल गेहूं की आवक हुई और यह सारा गेहूं सरकारी की ओर से खरीद लिया गया। कलानौर में 120 किसानों को गेट पास दिए गए। तपमान में गर्मी बढ़ने के साथ ही मंडी में गेहूं की आवक भी बढ़ने लगी है। आवक बढ़ने के मद्देनजर ही रविवार को भी मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद का कार्य किया किया। आवक अचानक बढ़ने से अलग अलग मंडियों में सड़कों पर ही गेहूं उतारा जा रहा है। यहां तक कि बैग में गेहूं की भराई का कार्य भी यहीं किया जा रहा है। आवक बढ़ने से देर शाम तक भी मंडी के कर्मचारी काम कर रहे हैं। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि उठान प्रक्रिया में भी तेजी लाई जा रही है। ताकि मंडी में किसानों को कोई दिक्कत न हो। उधर, किसान में सुबह और देर शाम तक भी गेहूं लेकर मंडी में आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी