छात्राएं अपने आपको सशक्त समझें : श्वेता सुहाग

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत वीरवार को राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांपला में महिला सशक्तिकरण दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि एवं रोल माडल के रूप में एसडीएम सांपला श्वेता सुहाग मौजूद रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:39 PM (IST)
छात्राएं अपने आपको सशक्त समझें : श्वेता सुहाग
छात्राएं अपने आपको सशक्त समझें : श्वेता सुहाग

संवाद सहयोगी, सांपला : आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत वीरवार को राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांपला में महिला सशक्तिकरण दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि एवं रोल माडल के रूप में एसडीएम सांपला श्वेता सुहाग मौजूद रही। श्वेता ने छात्राओं से कहा कि वे अपने आप को सशक्त समझें। जिला परियोजना समन्वयक कृष्णा फौगाट ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप नैन, खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र खत्री एवं सभी स्टाफ सदस्यों ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। गुंजन, आरती, उज्जवल आदि विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां दी। बता दें कि मुख्य अतिथि श्वेता सुहाग ने इतनी कम उम्र में वर्ष 2016 में हरियाणा प्रशासनिक सेवा के टापर बनने एवं विद्यार्थी जीवन में आई चुनौतियों का बड़ी संजीदगी से न केवल विस्तृत जवाब दिया बल्कि विद्यार्थियों को अपनी उपलब्धि के सूत्र भी बताए। गुंजन, खुशी, सागर, कपिल एवं आकाश ने सवाल भी पूछे। विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप ने अपने विद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं डीपीसी रोहतक कृष्णा फौगाट के बारे में विद्यार्थियों को बताया की वह जिस मिशन को अपने हाथ में लेती है उसको जुनून के रूप में पूरा करती हैं। खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र खत्री ने बताया कि समूचे रोहतक जिले में जो बच्चे ईट-भट्ठा, ढ़ाबों आदि पर कार्य कर रहे थे व शिक्षा से वंचित थे, उनको समाज की मुख्यधारा से जोड़कर एवं शिक्षा की विशेष दस कार्यशालाओं में दाखिला देकर सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर वरुण भारद्वाज, अजीत कौर, स्नेहलता, ललित देशवाल, दलवीर आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी