गांधी कैंप दो माह से पानी की आपूर्ति नहीं, ओल्ड हाउसिग बोर्ड में लोग बेहाल

शहरी जनता जल संकट का सामना कर रही है। शहरी क्षेत्र की कुछ कालोनियों में पिछले कई दिनों से पानी की आपूर्ति न होने का दावा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 09:32 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 09:32 AM (IST)
गांधी कैंप दो माह से पानी की आपूर्ति नहीं, ओल्ड हाउसिग बोर्ड में लोग बेहाल
गांधी कैंप दो माह से पानी की आपूर्ति नहीं, ओल्ड हाउसिग बोर्ड में लोग बेहाल

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहरी जनता जल संकट का सामना कर रही है। शहरी क्षेत्र की कुछ कालोनियों में पिछले कई दिनों से पानी की आपूर्ति न होने का दावा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जनस्वास्थ्य विभाग कुछ कालोनियों की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। जब भी पानी की कटौती होती है तब-तब दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

गांधी कैंप निवासी मनोज कुमार ने बताया कि भल्ला प्रापर्टी वाली गली में दो माह से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही। इन्होंने यह भी बताया कि अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। इन्होंने बताया कि इस प्रकरण में पार्षद राधेश्याम ढल से भी शिकायत की जा चुकी है। दूसरी ओर, ओल्ड हाउसिग बोर्ड निवासी मनोहरलाल बधवा ने बताया कि तीन साल से हमारी कालोनी में पानी की किल्लत है। नाराजगी जताई कि यहां बार-बार शिकायतों के बावजूद पानी की आपूर्ति नहीं हो रही। अधिकारी रोस्टर के मुताबिक पानी की आपूर्ति हेने का दावा कर रहे हैं, लेकिन यहां सुबह के वक्त भी पानी नहीं आया। मनोहरलाल ने कहा कि अधिकारी सुनवाई नहीं करेंगे तो जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार से शिकायत करेंगे। पेयजल आपूर्ति का यह है रोस्टर :::

तिथि : पानी की आपूर्ति

12 जून : दोनों वक्त पानी आएगा

13 व 14 जून : सुबह के वक्त पानी की आपूर्ति

15 जून : सुबह और शाम पानी की आपूर्ति

16 व 17 जून : सुबह के वक्त पानी की आपूर्ति

18 जून : सुबह और शाम पानी की आपूर्ति

19 व 20 जून : सुबह के वक्त पानी की आपूर्ति

21 जून : दोनों समय पानी की आपूर्ति

22 और 23 जून : सुबह के समय पानी की आपूर्ति

24 जून : दोनों समय की आपूर्ति नोट : जनस्वास्थ्य विभाग के रोस्टर के मुताबिक।

chat bot
आपका साथी