कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार आयोजित होगा अन्न उत्सव: डीसी

जागरण संवाददाता रोहतक जिला में 18 व 19 अगस्त को जिला में अन्न उत्सव शानदार तरीके और को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:36 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:36 PM (IST)
कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार आयोजित होगा अन्न उत्सव: डीसी
कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार आयोजित होगा अन्न उत्सव: डीसी

जागरण संवाददाता, रोहतक : जिला में 18 व 19 अगस्त को जिला में अन्न उत्सव शानदार तरीके और कोरोना प्रोटोकाल का पूर्णत: पालन करते हुए मनाया जाएगा। जिसमें जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पांच से लेकर दस किलोग्राम तक अन्न के थैले भेंट किए जाएंगे। यह बात उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कही। वे बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जिला में मनाए जाने वाले अन्न उत्सव की तैयारियों से अवगत करवा रहे थे। इस मौके पर कैप्टन मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 258 राशन डिपो चल रहे है और 246878 इसके लाभार्थी हैं। इस कार्य को सही ढंग से मुकम्मल करने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के साथ जिम्मेदारी तय कर दी गई है और इस कार्य के लिये कोटेशन मंगवा ली गई है और जल्द ही समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 55 फ़ीसदी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का टीकाकरण पूरा हो चुका है और लगातार जारी है। बैठक के दौरान कैप्टन मनोज कुमार ने जानकारी दी कि 15 अगस्त का राष्ट्रीय पर्व भी जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी