18 व 19 अगस्त को अन्न उत्सव, थैलों में वितरित किया जाएगा गेहूं : डीसी

जागरण संवाददाता रोहतक डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने 18 व 19 अगस्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:55 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:55 AM (IST)
18 व 19 अगस्त को अन्न उत्सव, थैलों में वितरित किया जाएगा गेहूं : डीसी
18 व 19 अगस्त को अन्न उत्सव, थैलों में वितरित किया जाएगा गेहूं : डीसी

जागरण संवाददाता, रोहतक : डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने 18 व 19 अगस्त दो दिवसीय तक अन्न उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि जिला के सभी राशन डिपो पर अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा। अन्न उत्सव के तहत लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पात्रता अनुसार पांच व दस किलोग्राम के थैले में गेहूं वितरित किया जाएगा। कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि अन्नोत्सव के लिए प्रत्येक राशन डिपो पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। नोडल अधिकारी की उपस्थिति में डिपो धारकों की ओर से उक्त थैलों में पात्रता अनुसार गेहूं संबंधित लाभार्थियों को वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 18 व 19 अगस्त दोनों दिन सभी राशन डिपो पूरे दिन खुले रहेंगे तथा लाभार्थियों को सुचारू रूप से राशन का वितरण करेंगे। इस संबंध में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अपने पूर्ण अधीनस्थ अमले के साथ संपूर्ण वितरण कार्य पर नजर रखेंगे।

chat bot
आपका साथी